Uttar Pradesh

Pilibhit Tiger Reserve Now Chuka Express will run for Chuka Beach – News18 हिंदी



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: वैसे तो पीलीभीत में पर्यटन का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी पर्यटन स्थलों तक बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा न होने के चलते पर्यटकों को खासी समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन जल्द ही पीटीआर प्रशासन की ओर से चूका एक्सप्रेस चलाने की कवायद शुरू की जाएगी.

अब तक पर्यटकों को चूका बीच के एंट्री प्वाइंट पर पहुंचने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन जल्द ही पीलीभीत व पूरनपुर इलाकों से चूका पिकनिक स्पॉट तक मिनी बस चलाने की कवायद शुरू की जाएगी. इस बस सेवा को चूका एक्सप्रेस नाम दिया जाएगा. वहीं इन मिनी बसों को जंगल और टाइगर की थीम पर सजाया जाएगा. इसके लिए पीलीभीत व पूरनपुर में पर्यटन बुकिंग केन्द्र भी खोला जाएगा.

कम दाम में होगी चूका स्पॉट की सैरदरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान PTR के फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह व डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल मौजूद थे. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान विभाग की इस नई कवायद के बारे में जानकारी दी. फील्ड डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मिनी बस सर्विस शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को कम दामों में चूका स्पॉट की सैर कराना है. जल्द ही देगा प्राइवेट सेक्टर के सर्विस प्रोवाइडर से अनुबंध कर इस योजना को धरातल पर उतारा जाएगा.

गोमती उद्गम स्थल के विषय में विचार की मांगवन क्षेत्र में पर्यटन के साथ ही साथ पीलीभीत जिला धार्मिक पर्यटन के लिहाज़ से भी काफ़ी अधिक महत्वपूर्ण है. पीलीभीत से बनारस में गंगा में विलय तक का सफ़र करने वाली गोमती नदी का उदगम स्थल भी पीलीभीत ज़िले में ही स्थित है. ऐसे में गोमती से जुड़े लोग उद्गम स्थल पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजनाओं पर विचार की मांग कर रहे हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 22:02 IST



Source link

You Missed

Kayla Mueller's parents urge Trump to press Syria's new leader for remains
WorldnewsNov 7, 2025

केला म्यूलर के माता-पिता ट्रंप से आग्रह करते हैं कि वह सीरिया के नए नेता से शव प्राप्त करने के लिए दबाव डालें

नई दिल्ली, 6 नवंबर। अमेरिकी सहायता कार्यकर्ता केिला म्यूलर के माता-पिता, कार्ल और मार्शा म्यूलर ने एक भावुक…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कौशाम्बी न्यूज़ : अब सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25 हजार का इनाम, जानें कैसे?

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय…

Scroll to Top