अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड में नया ट्विस्ट आ गया है. थप्पड़ खाने वाला शख्स अब मीडिया के सामने आ गया है और उसने यह कहा है कि इस घटना से उसकी बेइज्जती हुई है. वह नाना पाटेकर का बड़ा फैन था लेकिन अब है कि जब उन्होंने थप्पड़ ही मार दिया तो वो किस बात के सेलेब्रिटी. बता दें कि यह शख्स वाराणसी के तुलसीपुर का रहने वाला है.पीड़ित युवक ने यह भी कहा कि थप्पड़ के बाद उनके बाउंसरो ने उसे वहां से हटा दिया वहीं दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने इस मामले में वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने इस कांड के बाद उस युवक को बुलाया था लेकिन युवक का कहना है कि नाना पाटेकर ने उन्हें नहीं बुलाया था. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर नाना पाटेकर इस मामले में झूठ क्यों बोल रहे है. हालाकिं पीड़ित शख्स के नए आरोप पर अभी तक नाना पाटेकर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.क्या है पूरा मामला?बता दें कि बॉलीवुड स्टार नाना पाटेकर इन दिनों अपने आने वाली “फिल्म जर्नी की शूटिंग” के लिए वाराणसी में है. वाराणसी के घाटों के अलावा सड़को पर इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर जारी है तीखे कमेंट्सथप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद अब हर तरफ नाना पाटेकर को लेकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहें है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लगातार तीखे कमेंट्स का दौर जारी है..FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 19:37 IST
Source link
Kishan Reddy Writes to Sonia Gandhi, Urges Telangana Poll Promises Implementation
Hyderabad: Union Minister G Kishan Reddy on Sunday urged senior Congress leader Sonia Gandhi to clarify the party’s…

