Sports

mohammed shami 7 wickets in world cup semifinal prediction by man before the match



ODI World Cup Semifinal: इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. शमी की सधी हुई गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम बेबस नजर आई. शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे तेज पचास विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्हें पूरी दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा ट्वीट वायरल हो रहा है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए अजूबा बना हुआ है.
सात विकेट लेने वाले हैं
दरअसल, यह ट्वीट इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें शख्स ने मैच से पहले ही बताया था कि शमी इस मैच में सात विकेट लेने वाले हैं. इस ट्वीट की टाइमिंग देखकर पता चल जाएगा कि यह ट्वीट मैच शुरू होने से काफी पहले किया है. Don Mateo नमक यूजर ने यह ट्वीट मैच के एक दिन पहले ही किया था और इसमें लिखा गया है कि मैंने एक सपना देखा है कि मोहम्मद शमी ने सात विकेट लिए हैं. इसके बाद जब मैच हुआ तो सटीक ये भविष्यवाणी साबित हुई और शमी ने सात विकेट झटक लिए.
 एकदम विकेट टू विकेट भविष्यवाणीयह ट्वीट अब जमकर तहलका मचा रह है. लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं. यह चौंकाने वाला है कि एकदम विकेट टू विकेट भविष्यवाणी सही साबित हुई है. शमी की बात करें तो सेमीफाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शमी ने शानदार 7 विकेट चटकाए. इतना ही नहीं शमी ने इस वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. शमी इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के सबसे तेज 50 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शमी अब विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 
Saw a dream where Shami took 7 wickets in the semi final 
— Don Mateo (@DonMateo_X14) November 14, 2023
50 विकेट का आंकड़ा टच कर लियाशमी ने वर्ल्ड कप की 17 पारियों में ही 50 विकेट का आंकड़ा टच कर लिया. स्टार्क ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था. फिलहाल शमी के इस बेजोड़ प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कीवी टीम को हरा दिया है. 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच गंवा दिया. कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए.



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top