Sports

former australian player simon o donnell slams new zealand cricketers for helping virat kohli ind vs nz | IND vs NZ: ‘वह आपको नुकसान पहुंचा रहा और आप…’ कोहली की मदद करने पर इस दिग्गज ने न्यूजीलैंड को लताड़ा



Simon O Donnell slams New Zealand Cricketers: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने 70 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है. एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कीवियों को विराट कोहली की मदद करने के लिए जमकर लताड़ लगाई है. दरसअल, मैच में बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली क्रैंप्स के चलते परेशानी में दिखे थे. तभी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनके पास मदद के लिए पहुंचे इसी को लेकर एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर आलोचना की है..
इस दिग्गज ने लगाई लताड़  पूरा क्रिकेट जगत जब विराट कोहली के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50वें शतक की सराहना कर रहा है, तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन ओ डोनेल ने विश्व कप सेमी फाइनल के दौरान क्रैंप्स से जूझ रहे इस स्टार भारतीय बल्लेबाज की मदद करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम की कड़ी आलोचना की है. कोहली ने बुधवार को खेले गए इस मैच में पैर में क्रैंप्स के बावजूद 113 गेंद पर 117 रन बनाए थे. 
‘मुझे आपत्ति है’
दरअसल, कोहली जब क्रैंप्स से जूझ रहे थे, तब न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद के लिए पहुंचे. इसी पर ओ डोनेल ने आपत्ति जताई है. भारत में यह मैच 70 रन से जीत कर फाइनल में जगह बनाई. ओ डोनेल ने सेन रेडियो से कहा, ‘मुझे कल रात सेमीफाइनल के दौरान कुछ चीजों को लेकर आपत्ति है. विराट कोहली जब क्रैंप्स से परेशान थे और भारतीय टीम 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी. उस समय न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनकी मदद करने के लिए पहुंचे.’ 
वह आपको नुकसान पहुंचा रहा और… 
उन्होंने आगे कहा, ‘विराट कोहली जब क्रैंप्स से जूझ रहा था तब आप उनकी मदद के लिए क्यों पहुंचे, जबकि उनकी टीम तब 400 रन बनाने की तरफ बढ़ रही थी. विश्व कप सेमी फाइनल जैसे मैच में खेल भावना नियमों के तहत ही दिखानी चाहिए. विराट कोहली आपके देश को नुकसान पहुंचा रहा था और आप उसकी मदद के लिए आगे बढ़ रहे थे.’ ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘किसी बात की परवाह मत करो. विराट कोहली जब क्रैंप्स से परेशान था तब आपको किसी भी परिस्थिति में उनके 20 मीटर के दायरे में नहीं जाना चाहिए था.’



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top