Mohammed Shami Records: शमी. शमी. शमी. वानखेड़े में यही आवाज गूंज रही थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने क्या ही स्पेल डाला. पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती नहीं थक रही है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर शमी ने वर्ल्ड कप के कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 327 रन पर ऑलआउट कर 70 रन से जीत दर्ज कर ली. 2011 के बाद से टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार पहुंचने में कामयाब हुई है.
शमी का घातक स्पेलन्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने क्या ही स्पेल फेंका। उन्होंने 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट कराया. न्यूजीलैंड को शुरुआती दो झटके शमी ने ही दिए. इसके बाद डेरिल मिचेल(131) और केन विलियमसन(79) के बीच 181 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी को भी शमी ने ही तोड़ा. 33वें ओवर में शमी ने दो विकेट झटके. पहले सेट केन विलियमसन को चलता किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टॉम लेथम को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने टॉप-5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी किए.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
वर्ल्ड कप इतिहास में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामल में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क 3 बार ऐसा कर पाए हैं जबकि शमी 4 बार ऐसा कर चुके हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में ही शमी ने 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है. ऐसा करने वाले भी वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. शमी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 23 विकेट के लिए हैं.
एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा विकेट
भारत के लिए खेलते हुए एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ही हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 27 विकेट चटकाए थे.
एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक विकेट
27 – मिचेल स्टार्क (2019)26 – ग्लेन मैकग्राथ (2007)23 – चामिंडा वास (2003)23 – मुथैया मुरलीधरन (2007)23 – शॉन टैट (2007)23 – मोहम्मद शमी (2023)
Jharkhand BJP to issue ‘arop patra’ to reveal ‘true face’ of Hemant Soren government 2.0
RANCHI: Jharkhand BJP has announced the preparation of an ‘Arop Patra’ to reveal the ‘true face’ of the…

