Sports

mohammed shami disastrous spell against nz hold most fifer record in world cup best bowling figures for india | Mohammed Shami: ‘शहंशाह’ शमी ने वानखेड़े में मचाया कोहराम, रिकॉर्ड बुक के पन्ने-पन्ने पर दर्ज कराया अपना नाम



Mohammed Shami Records: शमी. शमी. शमी. वानखेड़े में यही आवाज गूंज रही थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने क्या ही स्पेल डाला. पूरी दुनिया उनकी तारीफ करती नहीं थक रही है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर शमी ने वर्ल्ड कप के कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 327 रन पर ऑलआउट कर 70 रन से जीत दर्ज कर ली. 2011 के बाद से टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार पहुंचने में कामयाब हुई है.
शमी का घातक स्पेलन्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने क्या ही स्पेल फेंका। उन्होंने 7 कीवी बल्लेबाजों को आउट कराया. न्यूजीलैंड को शुरुआती दो झटके शमी ने ही दिए. इसके बाद डेरिल मिचेल(131) और केन विलियमसन(79) के बीच 181 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी को भी शमी ने ही तोड़ा. 33वें ओवर में शमी ने दो विकेट झटके. पहले सेट केन विलियमसन को चलता किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टॉम लेथम को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने टॉप-5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी किए.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
वर्ल्ड कप इतिहास में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामल में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है. मिचेल स्टार्क 3 बार ऐसा कर पाए हैं जबकि शमी 4 बार ऐसा कर चुके हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में ही शमी ने 3 बार 5 विकेट हॉल लिया है. ऐसा करने वाले भी वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. शमी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 23 विकेट के लिए हैं.
एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा विकेट
भारत के लिए खेलते हुए एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ही हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 27 विकेट चटकाए थे.
एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक विकेट
27 – मिचेल स्टार्क (2019)26 – ग्लेन मैकग्राथ (2007)23 – चामिंडा वास (2003)23 – मुथैया मुरलीधरन (2007)23 – शॉन टैट (2007)23 – मोहम्मद शमी (2023)



Source link

You Missed

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी…

Kerala Opposition Slams Govt Over Amoebic Meningoencephalitis Deaths
Top StoriesSep 18, 2025

केरल की विपक्षी पार्टी ने अमीबिक मेनिन्जोएन्सेफलाइटिस से होने वाली मौतों को लेकर सरकार पर हमला बोला

केरल में अमीबिक मेनिन्जोइंसेफेलाइटिस के मामले बढ़े, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप तिरुवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के…

Scroll to Top