Uttar Pradesh

छठ पूजा में गांव जाने के लिए अभी भी है यह विकल्‍प, वो भी राजधानी से कम किराए पर



नई दिल्‍ली. छठ पूजा परिजनों के साथ मनाने के लिए ज्‍यादातर लोग गांव पहुंच चुके हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्‍या भी कम नही है, जो घर जाना तो चाह रहे हैं, पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. इस वजह से वे गांव नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अभी भी विकल्‍प मौजूद हैं. लोग इनकी मदद से सुविधाजनक सफर करके गांव जा सकते हैं. खास बात यह है तेजस राजधानी से कम किराए में दिल्‍ली से पटना तक पहुंच सकते हैं.

बिहार की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहा है. हर व्‍यक्ति की स्थितियां ऐसी नहीं  हैं, कि वो फ्लाइट का महंगा टिकट खरीद सके. कैब करके जाना भी महंगा होगा. ऐसे में एक विकल्‍प सस्‍ता और अच्‍छा हो सकता है. इसके लिए बस लोगों को थोड़ी सी कोशिश करनी होगी और कम किराया देकर लोग अपने गांव जा सकते हैं.

कार एंड बस कंफडेरशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष प्रसन्‍ना पटवर्धन बताते हैं कि जब लोगों को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है तो ऐसे में एक इलाके की ओर जाने वाले लोगों को अपना ग्रुप बना लेना चाहिए और 17 सीटर ट्रैवलर किराए में ले लेना चाहिए. ट्रैवलर का किराया  करीब 30 प्रति किलोमीटर होगा. इस तरह पटना तक की दूरी करीब 1000 किलोमीटर के करीब है . इस तरह करीब 30000 रुपये ट्रैलवर के लिए भुगतान करना होगा. अगर इसे 16 लोगों में बांटा जाए तो प्रति व्‍यक्ति 1700 रुपये के आसपास का खर्च आएगा. खास बात यह है कि प्रति व्‍यक्ति किराया तेजस राजधानी से कम पड़ेगा. तेजस में थर्ड ऐसी का किराया 1835 रुपये है.

.Tags: Bihar Chhath Puja, Bihar new trainFIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 15:44 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top