Sports

world cup 2023 kane williamson catch drop miss field run out these mistakes can cost heavily on team India |मिस फील्ड, रन आउट और कैच ड्रॉप… टीम इंडिया की ये गलतियां पड़ न जाएं भारी



ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों के दम भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 4 विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारत ने शानदार बॉलिंग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाजों को 13-13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद भारत के पास न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी आउट करने का मौका था, जो केएल राहुल की गलती की वजह से चूक गया.
न्यूजीलैंड की पारी के 17.5 ओवर में कुलदीप यादव बॉलिंग कर रहे थे. केन विलियमसन बैटिंग कर थे. रन आउट की अपील हुई थी. ऐसा लग भी रहा था कि केन विलियमसन आउट हो गए हैं, लेकिन टीवी रिप्ले में केएल राहुल की गलती पता चली और न्यूजीलैंड के कप्तान बाल-बाल बच गए. टीवी रिप्ले में देखने के बाद पता चला कि केएल राहुल के ग्लवस बॉल से पहले स्टम्प पर लग गए थे. अगर डायरेक्ट थ्रो होती तो विलियमसन का आउट होना लगभग तय था.  केन विलियमसन 30 और डेरिल मिचेल 33 रन बनाकर खेल रहे थे. 18 ओवर में  न्यूजीलैंड का स्कोर 114 रन था.
गेंद से पहले बेल्स से टकरा गए राहुल के ग्लव्सकेन विलियमसन रन के लिए दौड़े, लेकिन फिर वापस आने का फैसला किया. केएल राहुल के ग्लव्स से बेल्स से टकरा गए और हिल गए. गेंद बेल्स से लगी ही नहीं और इस तरह विलियसमन को जीवनदान मिल गया. 

केन विलियमसन का कैच हुआ ड्रॉपन्यूजीलैंड की पारी के 28.5 ओवर में केन विलियमसन को एक बार और जीवदान मिल गया. इस वक्त विलियमसन 52 रन बनाकर खेल रहे थे. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर विलियमसन ने मिड ऑन की ओर हवा में खेला. मोहम्मद शमी वहां फील्डर के तौर पर मौजूद थे. उन्होंने कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथों के बीच से निकल कर जमीन पर गिरी.
 

गलती टीम इंडिया पर ना पड़ जाए भारीकेएल राहुल और मोहम्मद शमी की यह गलती टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़ सकती है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम कई मौकों पर मिस फील्ड भी करती हुई नजर आई. 32 ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 200 रन के पार हो गया.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top