Health

3 Ayurvedic herbs will clean all dirt from stomach and remove it from body many diseases will remain away | ये 3 जड़ी बूटियां पेट की सारी गंदगी साफ करके निकाल देंगी बाहर, सैंकड़ों बीमारियां रहेंगी दूर



दुनियाभर में करोड़ों लोग सुबह उठने पर पेट साफ न होने से परेशान रहते हैं. अधिकांश लोग पेट से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिनमें से कब्ज सबसे आम समस्या है. कब्ज के कारण पूरे दिन मूड खराब रहता है और दिनभर सुस्ती व थकान महसूस होती है. पेट साफ न होने से कई अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है.
आयुर्वेद में पेट और आंत की सफाई के लिए कई जड़ी-बूटियां हैं. आज हम आपको उनमें से तीन जड़ी-बूटियों के बारे में बताएंगे जो पेट की गंदगी को प्राकृतिक तरीके से बाहर निकालने में मदद करती हैं.
त्रिफलात्रिफला तीन जड़ी-बूटियों का मिश्रण है – विभीतकी, हरीतकी और आंवला. ये तीनों जड़ी-बूटियां एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और रेचक गुणों से भरपूर होती हैं. त्रिफला का सेवन पानी या दूध के साथ किया जा सकता है. त्रिफला चूर्ण को पानी या दूध के साथ दिन में दो बार सेवन करें. इसके अलावा, त्रिफला का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.
एलोवेराएलोवेरा में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. एलोवेरा का रस पीने या एलोवेरा जेल का सेवन करने से मल त्याग आसान हो जाता है. एलोवेरा का रस सुबह खाली पेट पीएं. इसके अलावा, एलोवेरा जेल को शहद के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं.
पुदीनापुदीने में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं. पुदीने की चाय पीने या पुदीने के पत्तों का सेवन करने से पाचन क्रिया में सुधार होता है और कब्ज दूर होती है. पुदीने की चाय बनाकर दिन में दो बार पीएं. इसके अलावा, पुदीने के पत्तों को चबाकर भी खा सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

PM Modi pays tribute to Manipur heroes; Kuki-Zo Council submits memorandum over 'separate administration' demand
Top StoriesSep 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के वीरों को श्रद्धांजलि दी; कुकी-ज़ो council ने ‘विशिष्ट प्रशासन’ की मांग के लिए मेमोरेंडम प्रस्तुत किया

इम्फाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय सुरक्षा में मणिपुर के योगदान…

Locals express displeasure over PM Modi's speech in Manipur
Top StoriesSep 14, 2025

मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर स्थानीय लोगों ने व्यथा व्यक्त की

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान लोगों की प्रतिक्रियाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान कई जगहों…

Scroll to Top