Sports

Shoaib Akhtar targets on pakistan cricket board and government



Pakistan Cricket: वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही वहां भूचाल मचा हुआ है. कोई बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने की मांग कर रहा है तो कोई पीसीबी को निशाने पर ले रहा है. इन सबके बीच पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पीसीबी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बहुत निराशा है कि पाकिस्तान ने ऐसा प्रदर्शन किया है. अगर ऐसे ही क्रिकेट को चलाना है तो ये आपकी मर्जी. हम बस यही कह सकते हैं कि हमको और देशवासियों को गेम से इमोशनल टच है इसलिए हम एड्रेस कर रहे हैं.
‘क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता’
असल में जी न्यूज के कार्यक्रम ‘द क्रिकेट शो’ में एक सवाल के जवाब में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि आपको नए लोग लाने होंगे. 60 साल का एक बंदा वहां बैठा जिसको क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता है. शोएब ने पाकिस्तानी सरकार पर भी निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि चीनी बेचने वाला PAK क्रिकेट चला रहा. खेतों में काम करने वाला रेलवे चला रहा है. कुछ समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है. हालांकि शोएब अख्तर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ पाकिस्तानी सरकार पर था. इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी लताड़ा. उन्होंने कहा कि टी20 से सिर्फ पैसे कमाने हैं. ये पाकिस्तान को समझना होगा.
वनडे को अलग तरह से खेलना होगाशोएब अख्तर ने पीसीबी को ऐसे समझाया कि आपको वनडे गेम को अलग तरह से खेलना होगा. वनडे के लिए आपको टीम बनानी होगी, आपको अलग तरह से सामने आना होगा. वनडे के वर्ल्ड कप में आप टी20 का गेम नहीं खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बैठकर सोचना होगा कि हमें आगे क्या करना होगा. क्रिकेट और अन्य खेलों के साथ क्या करना होगा किस तरह का ब्रांड क्रिकेट खेलना है यह तय करना होगा.
 पीसीबी की आंखें खोलने की कोशिशफिलहाल पूर्व तेज गेंदबाज ने पीसीबी की आंखें खोलने की कोशिश की है. वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने एक बार फिर उन्होंने ना सिर्फ बाबर आजम और पीसीबी पर निशाना साधा बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण देते हुए यह कह दिया कि पाकिस्तान टुक-टुक क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन अगर उसे आगे बढ़ना है तो इस तरह की क्रिकेट से बाहर आना पड़ेगा. रोहित शर्मा ने जो ब्रांड क्रिकेट खेली है उसी का परिणाम रहा है कि विराट कोहली और अन्य मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को मदद मिली है. पाकिस्तान के लिए यही काम बाबर आजम नहीं कर पाए. 



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top