Uttar Pradesh

मिर्जापुर के ऐतिहासिक दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच, बराबरी पर रही एक लाख की कुश्ती



मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विराट कुश्ती दंगल कमेटी के द्वारा अंतरप्रांतीय कुश्ती का आयोजन कराया गया. कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, आगरा, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर सहित कई जिले के पहलवानों ने भाग लिया. इस दौरान कुल 26 जोड़ कुश्ती हुई, जहां एक लाख की कुश्ती बराबरी पर छूट गई. कुश्ती प्रतियोगिता को कई नामी पहलवानों ने अपना दमख़म दिखाया और आखाड़ा में जमकर दावं पेंच दिखाये. दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए आस- पास के गांवों से लोगों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई दिया.

मिर्जापुर जिले के भरुहना में दीपावली के बाद मेही पहलवान की स्मृति में हर वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. सोमवार को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने आखाड़ा में जमकर दावं पेंच दिखाये. दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए आस- पास के गांवों से लोगों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ दिखाई दिया. देर रात्रि तक चले एक लाख रुपये की कुश्ती का फैसला नही हो सका, जहां यह कुश्ती बराबरी पर छूट गई.

जौनपुर और मिर्ज़ापुर के पहलवानों ने दिखाया दमकुश्ती प्रतियोगिता में मिर्जापुर व जौनपुर के पहलवानों ने जीत दर्ज की. 10 हजार इनामी कुश्ती शोभित कानपुर व शुभम मिर्जापुर के बीच खेली गई. इसमें शुभम ने शोभित को हराकर जीत दर्ज की. 20 हजार इनामी कुश्ती सुनील जौनपुर व मंजीत के बीच हुई, जहां सुनील जौनपुर ने मंजीत को पटखनी देकर जीत दर्ज की. 30 हजार की इनामी कुश्ती निगम जौनपुर व संदीप मिर्जापुर के बीच हुआ, जहां यह मुकाबला भी बराबरी पर छूट गया. एक लाख इनामी कुश्ती अभिनायक कानपुर व हरेंद्र आगरा के बीच खेला गया, देर शाम तक दोनों ने जमकर दांव पेंच दिखाए, लेकिन अंत में मुकाबला बराबरी पर छूट गया. कुश्ती में रेफरी की भूमिका नंदलाल सोनकर व लल्लूराम सोनकर ने निभाया.

हर वर्ष होता है कुश्ती का आयोजनकुश्ती प्रतियोगिता के आयोजककर्ता कन्हैया सोनकर ने बताया कि पहलवान स्व. मेही के याद में हर वर्ष दिवाली के अगले दिन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इस प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा सहित प्रदेश के कई जिलों से पहलवान भाग लेते है. सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां पर 26 जोड़ कुश्ती हुई. एक लाख इनामी कुश्ती जहां बराबरी पर छूट गया तो वहीं 10 हजार व 20 हजार इनामी कुश्ती में एक- एक पहलवानों ने जीत दर्ज की.
.Tags: Local18, Mirzapur news, Sports news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 20:46 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top