Uttar Pradesh

Gold Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट



अभिषेक जायसवाल/वाराणसीःदिवाली के महापर्व के बाद अब सोने चांदी के कीमतों के गिरावट आई है.यूपी के वाराणसी में मंगलवार (14 नवम्बर) को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट आई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 600 रुपये प्रति किलो टूटकर आई है.जिसके बाद उसका भाव 75400 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 14 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये गिरावट के बाद 55600 रुपये हो गई.इसके पहले 13 नवम्बर को इसका भाव 55700 रुपये था.वहीं 12 और 11 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.10 नवम्बर को भी इसका यही भाव था. वहीं 9 नवम्बर को इसकी कीमत 56250 रुपये थी.इसके पहले 8 नवम्बर को इसका भाव 54400 रुपये था. जबकि 7 नवम्बर को इसकी कीमत 56500 रुपये थी.

ये है 24 कैरेट सोने का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 59100 रुपये थी.वहीं 13 नवम्बर को इसका भाव 59210 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया की दिवाली के बाद सोने चांदी के भाव में कमी आई है.उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.

चांदी 600 रुपये सस्तासोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 600 रुपये प्रति किलो के टूटकर 75400 रुपये हो गई.इसके पहले 13 नवम्बर को इसका भाव 76000 रुपये था. वहीं 12 नवम्बर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.11 नवम्बर को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 10 नवम्बर को इसकी कीमत 76200 रुपये थी.वहीं 9 नवम्बर को इसका भाव 76500 रुपये था.इसके पहले 8 नवम्बर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 08:58 IST



Source link

You Missed

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में सात आतंकवादी मारे गए: सेना

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकवादियों…

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

Scroll to Top