Mitchell Starc Announcement: वर्ल्ड कप 2023 अब नॉकआउट मुकाबलों तक पहुंच चुका है. अगले तीन मैचों में इस सीजन के विनर का ऐलान हो जाएगा. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इस बीच सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के एक खिलाड़ी ने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कह दी है. इस खिलाड़ी ने कहा है कि वह अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा.
इस मैच विनर का बड़ा ऐलानऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले स्पष्ट किया कि उनका अगला विश्व कप खेलने की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह अभी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. बता दें कि साउथ अफ्रीका में होने वाले अगले विश्व कप तक स्टार्क 37 साल के हो जाएंगे. वह 2015 में वनडे विश्व कप और 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं. स्टार्क ने टीम होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि में अगला विश्व कप नहीं खेलूंगा. इसके लिए मेरा कोई विजन नहीं है. चार साल लंबा समय होता है.’
टेस्ट क्रिकेट प्रायोरिटी
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल सीमित संख्या में वनडे मुकाबले खेलेगी. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम सितंबर में इंग्लैंड दौरे से पहले कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी. स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता रहेगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा से कहा है कि तीन प्रारूपों में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी प्रारूपों को छोड़ दूंगा. विश्व कप सेमीफाइनल मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी अन्य वनडे मैच की तरह ही है, यह मेरे लिए वनडे क्रिकेट में सफर का अंत नहीं है.’
अपने प्रदर्शन को लेकर कही ये बात
मौजूदा विश्व कप में अपने उम्मीद से खराब प्रदर्शन के लिए ‘सपाट विकेटों’ को जिम्मेदार ठहराते हुए स्टार्क ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उस स्तर पर नहीं था जिस पर होना पसंद करता. पिछले दो विश्व कप के समान स्तर पर नहीं था लेकिन अब टूर्नामेंट में अंत में प्रभाव छोड़ने का मौका है.’ बता दें कि एशेज सीरीज के बाद से हल्की चोट के साथ खेल रहे स्टार्क को बांग्लादेश के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से आराम दिया गया था. गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले उन्हें सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में टीम के साथियों के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया.
Rush at PUC centres amid strict vigil and challans after restrictions kick in
NEW DELHI: Authorities at fuel stations and border check posts have stepped up enforcement a day after the…

