Sports

shubman gill with mystery girl at airport as team reached for semifinal



Mystery Girl With Shubman Gill: भारत के स्टार ओपनर और उभरते हुए सितारे शुभमन गिल पिछले समय से सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए ही चर्चा में नहीं बने हुए हैं. इसके अलावा उनके अफेयर की भी बड़ी चर्चा हो रही है. इसी बीच वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई है और शुभमन गिल फिर से चर्चा में आ गए. यह तब हुआ जब एयरपोर्ट पर पहुचंने के बाद उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल दिखी. लोग तस्वीरों में उस लड़की का पूरा चेहरा नहीं देख पाए तो वे अनुमान लगाने लगे कि यह लड़की कौन है. इस तस्वीर में लड़की का आधा चेहरा ही दिख रहा है और वह शुभमन गिल के आगे चल रही है.
एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए
दरअसल, वर्ल्ड कप का पहले सेमीफाइनल मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. टीम इंडिया इसके लिए मुंबई पहुंच गई है. टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. इस दौरान टीम के साथ शुभमन गिल भी दिखाई दिए हैं. लेकिन उनके साथ चल रही एक लड़की अचानक चर्चा में आ गई और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. हालांकि कुछ यूजर्स यह भी लिखने लगे कि ऐसा हो सकता है कि वह लड़की टीम इंडिया के किसी अन्य सदस्य के साथ हो.
‘वो नहीं तो आखिर कौन’वहीं कुछ लोग इस लड़की को ‘मिस्ट्री गर्ल’ कहने लगे और लिखा कि यह लड़की कोई और नहीं बल्कि वही हो सकती है जिसके साथ शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा है. फिलहाल यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि यह लड़की कौन है. हालांकि अगर शुभमन गिल के अफेयर की चर्चाओं की बात करें तो अभी तक शुभमन गिल या उनके परिवार की तरफ से इसको लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई और ना ही कोई आधिकारिक तौर पर ऐलान हुआ है. लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म रहता है.
टीम इंडिया से उम्मीदेंइधर टीम इंडिया की बात करें तो वर्ल्ड कप में उसका प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है और वह पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी. यह मैच 15 तारीख को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचेगी. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए लगातार 9 मैच जीत लिए हैं. यही कारण है कि भारतीय फैंस को टीम इंडिया से उम्मीदें बढ़ गई हैं और देशवासियों की शुभकामनाएं टीम इंडिया के साथ हैं.



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

Scroll to Top