Uttar Pradesh

दिवाली के अगले दिन ‘स्वच्छ दीपावली शुभ दीपावली’ की पहल, कानपुर में चला विशेष अभियान



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: दीपावली का महापर्व पूरे देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया है. देर रात तक आतिशबाजी से आसमान जगमग दिखाई दिया. वहीं दीपावली के अगले दिन शहर में पटाखों का काफी कचरा निकलता है. साथ ही पर्व के चलते शहर में गंदगी भी फैल जाती है, लेकिन इस बार सरकार द्वारा दीपावली के अगले दिन शहर को स्वच्छ करने के लिए खास अभियान चलाया गया, जिसमें कानपुर ने भी बढ़-चढ़कर साथ निभाया है.

इस बार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शहरी की और से ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दीपावली’ अभियान चलाया गया था. जिसके तहत दीपावली के बाद शहर को स्वच्छ रखने का निश्चय किया गया था. इस योजना के तहत दीपावली के अगले दिन सुबह से गली-मोहल्ले में सफाई कर्मचारियों ने ‘उत्सव के शोर के बाद स्वच्छता वाली भोर’ की थीम पर शहर वासियों को दीपावली पर सफाई का तोहफा दिया.

विशेष सफाई अभियान की शुरुआतदीपावली के अगले दिन सुबह से ही गली, मोहल्ला, चौराहों पर सफाई कर्मी सफाई करते नजर आए. पटाखों के कूड़े और डेकोरेशन की सफाई के बाद एक बार फिर से दीपावली में शहर स्वच्छ और सुंदर नजर आ रहा है. सफाई कर्मचारियों को नागरिकों ने भी जमकर सम्मानित किया और दीपावली के अगले दिन उनके साथ त्योहार की भेंट भी उनको सौंपते नजर आए. हर बार दीपावली के अगले दिन सफाई कर्मचारी भी अवकाश पर रहते थे, लेकिन इस बार दीपावली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस अभियान के तहत सफाई कर्मी सुबह से ही अपने कामों पर लगे हुए नजर आए.

शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की ठानीदीपावली पर यह अभियान चला कर सरकार द्वारा न सिर्फ शहर को साफ और प्रदूषण मुक्त रखना बल्कि लोगों में स्वच्छता और सफाई को लेकर जागरूकता फैलाना भी है. वहीं आम नागरिक भी इस अभियान में सुबह से साथ देता हुआ नजर आए. सभी ने सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और कई जगह उनको सम्मानित भी किया गया.
.Tags: Diwali, Kanpur news, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 17:07 IST



Source link

You Missed

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

Scroll to Top