Sports

माइकल वॉन ने विराट के कंधे पर से चलाई गोली, फिर लिए मोहम्मद हफीज के मजे



Mohammad Hafeez: इस वर्ल्ड कप में एक और खास चीज जो दिख रही है कि मैदान के बाहर भी एक माइंड गेम चल रहा है. पाकिस्तान जहां एक तरफ अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से आलोचना झेल रहा है तो वहीं वहां के कुछ पूर्व खिलाड़ी रोना रोते नजर आए हैं. उनको कुछ नहीं हाथ लग रहा है तो वे भारत की फर्जी आलोचना कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन मोर्चा संभाले हुए हैं और पाकिस्तान की मौज ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से मोहम्मद हफीज को निशाने पर लिया है. इस बार उन्होंने विराट कोहली के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई है. यह सब तब हुआ जब नीदरलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली ने विकट लिया है.
असल में माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मोहम्मद हफीज आप अकेले शिकार नहीं है. इस पोस्ट में विराट कोहली की गेंदबाजी का जिक्र किया गया है और वे विकट लेने के बाद जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. माइकल वॉन के कहने का यह मतलब था कि विराट कोहली ने अकेले हफीज का ही विकट नहीं लिया था. मालूम हो कि विराट कोहली अपनी गेंदबाजी पर एक बार हफीज का विकट ले चुके हैं. और इस को लेकर माइकल वॉन मजे ले चुके हैं.Don’t worry @MHafeez22 .. Your not the only one  https://t.co/3tMezY7IcJ
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 12, 2023
इस वर्ल्ड कप में यह पहला मौका नहीं है जब माइकल वॉन ने हफीज या पाकिस्तानी टीम के मजे ले हों. हालांकि यह अदावत खुद मोहम्मद हफीज ने शुरू की थी जब उन्होंने फर्जी आरोप लगाते हुए विराट कोहली को सेल्फिश क्रिकेटर बताया था. हफीज के बयान पर ना सिर्फ भारतीय फैंस ने उनको खरी खोटी सुनाई थी बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की थी. इसके बाद से ही वे लगातार हफीज की बखिया उधेड़ रहे हैं. 
माइकल वॉन ने हफीज पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है, कोहली के पास 49 शतक हैं. 49 शतक से पहले उन्होंने आखिरी पारी एक मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी. उनकी टीम 200 से ज्यादा रनों से जीती है. इसके बाद उन्होंने हफीज की मौज लेते हुए विराट कोहली की गेंदबाजी करते हुए तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने मोहम्मद हफीज को बोल्ड किया था. उन्होंने लिखा था कि ऐसा लग रहा कि कोहली ने आपको बोल्ड कर दिया था. यही कारण है कि आप लगातार कोहली पर तंज कस कर रहे हैं.



Source link

You Missed

ट्रंप का सीक्रेट खजाना! कमाई का पता लगाना हुआ लगभग नामुमकिन, वजह है सिर्फ एक
Uttar PradeshOct 28, 2025

छठ महापर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को लेकर अलर्ट पर DDU रेल मंडल, डीडीयू और गया जंक्शन पर विशेष निगरानी

Last Updated:October 28, 2025, 22:27 ISTडीआरएम ने निर्देश दिया कि मंडल नियंत्रण कक्ष (वार रूम) की सीसीटीवी प्रणाली…

BJP leader shot dead by two men on bike in MP's Katni, father of one of the accused dies by suicide
Top StoriesOct 28, 2025

भाजपा नेता को मध्य प्रदेश के कटनी में दो युवकों ने बाइक पर बैठकर गोली मार दी, एक आरोपी के पिता ने आत्महत्या कर ली

अवम का सच के अनुसार, इस मामले में एक अन्य विकास हुआ है। प्रिंस के पिता नेल्सन जोसेफ…

Scroll to Top