Uttar Pradesh

UP की इस बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया तिरंगा, शूटिंग चैंपियनशिप में हासिल किए 3 मेडल



विशाल झा/ गाजियाबाद : कहते हैं मेहनत, लगन और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही दिलचस्प कहानी है उर्वा चौधरी की. 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा उर्वा चौधरी के निशाने की चर्चा न केवल देश में है बल्कि विदेश में भी है. गाजियाबाद की इस बिटिया ने विदेशी धरती पर भारत का तिरंगा लहराया है. पूर्वा चौधरी ने उत्तर कोरिया के चांगवान शहर में आयोजित एशियन शूंटिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल को अपने नाम किया है. इसमें मिक्स टीम में गोल्ड, इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज और टीम में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

उर्वा ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेल में बैलेंस बनाना थोड़ा सा मुश्किल है. उर्वा रोजाना 3 घंटे की शूटिंग प्रैक्टिस करती है. वर्ष 2018 में उर्वा ने शूटिंग खेल में अपनी दिलचस्पी दिखाई और कदम रखा. उर्वा के शूटिंग खेल में आने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल उर्वा अपनी बड़ी बहन के साथ शूटिंग अकादमी जाया करती थी, बहन को शूटिंग करता देख उर्वा का भी मन बदल गया.

भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड लाना सपना

उर्वा ने बताया कि 2024 में आयोजित होने वाले ओलंपिक में वह भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का सपना देख रही है. उर्वा दिन और रात कड़ी मेहनत करके प्रेक्टिस कोर्ट में अपना पसीना बहा रही है. उर्वा के पिता विनय कुमार बताते हैं कि आज अपनी बिटिया पर काफी गर्व महसूस होता है. बेटी ने न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है. शुरू से ही बेटी को बोला गया था कि वह जिस भी क्षेत्र में जाएगी उसमें सपोर्ट मिलेगा.

एक नजर कामयाबी पर

• आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप जर्मनी 2023 में सिल्वर मेडल• आईएसएसएफ चैंपियनशिप फॉर जूनियर सॉन्गवन कोरिया 2023 – ब्रॉन्ज मेडल• 15th प्री यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप 2022 – गोल्ड मेडल• 16th प्री यूपी स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप 2022- गोल्ड मेडल• 24th ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप – गोल्ड मेडल
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 15:36 IST



Source link

You Missed

Rahul Gandhi rallies Congress in Madhya Pradesh, urges ‘brave fight’ against BJP for 2028
Top StoriesNov 9, 2025

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एकजुट किया, 2028 में भाजपा के खिलाफ ‘साहसी लड़ाई’ का आह्वान किया

राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। इससे पहले, उन्होंने…

Scroll to Top