Uttar Pradesh

यूपी के इस रेलवे स्टेशन पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीन, यात्रियों को मात्र 2 रुपए में मिलेगा RO का पानी



रजत भटृ/ गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों की सहूलियत अब और बढ़ा दी गई है. रेल पैसेंजरों के लिए यह एक गुड न्यूज़ भी है. सफर के दौरान हर कोई पानी का बोतल खरीदता है और उसे उसका उचित दाम देना होता है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था थी, जहां बोतलों में पानी बेचा जा रहा था. लेकिन अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत के लिए शुद्ध आरओ वॉटर की शुरुआत की गई है. जिसके जरिए कम पैसे में यात्रियों को शुद्ध पानी मिल सकेगा. अगर आपके पास खाली बोतल है तो 2 रुपए में 300 एमएल पानी भी आपको दे दिया जाएगा.

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक से लेकर लगभग 9 प्लेटफार्म बनाए गए हैं. जहां हर दिन लगभग 70 हजार से ऊपर यात्री यात्रा करते हैं और 150 से ऊपर ट्रेनों का आवागमन होता है. यहां यात्री आते और रुकते भी हैं जहां उन्हें पानी के लिए समस्या होती थी तो, वही अब प्लेटफार्म पर पानी की समस्या को दूर कर दिया गया है. हर प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए शुद्ध आरओ वॉटर की व्यवस्था की गई है. स्टेशन पर यात्री वॉटर वेंडिंग मशीन पर जाकर पैसे देंगे और आसानी से उन्हें शुद्ध आरओ वॉटर मिल जाएगा. इसके लिए गोरखपुर के 1 से लेकर 9 प्लेटफार्म पर इसकी व्यवस्था है. जहां से यात्री आसानी से आरओ वाटर को ले सकते हैं.इतने है दामगोरखपुर के सभी प्लेटफार्म पर वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है. जिससे यात्रियों को शुद्ध पानी आसानी से मिल सके, इससे पहले वाराणसी और लखनऊ में भी इसकी व्यवस्था की गई है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया की, गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 10 वॉटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है. जबकि हर प्लेटफार्म पर एक-एक वाटर मशीन मौजूद है. वहीं यात्रियों को 3 रुपए में 300 एमएल वॉटर 5 में 500 एमएल वॉटर, 8 में 1 लीटर, 12 में 2 लीटर, 25 में 5 लीटर शुद्ध वाटर आसानी से मिल सकेगा. इसके लिए हर प्लेटफार्म पर वॉटर वेंडिंग मशीन मौजूद है. वही यात्री अगर वॉटर वेंडिंग मशीन पर अपना बोतल लेकर पानी भरते हैं तो उन्हें और कम पैसे देने होंगे. हर वॉटर वेंडिंग मशीन पर एक कर्मचारी भी मौजूद रहेगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 15:56 IST



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top