Uttar Pradesh

दिवाली पर भव्य तरीके से सजी है यह जेल, यहां कैदी निभा रहे भगवान राम का किरदार



विशाल झा/ गाजियाबाद: देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है.दिवाली के इस मौके पर हर जगह रौनक और प्रकाश देखने को मिल रहा है. घरों, दुकानों और दफ्तरों की दीवारों पर जगमग होती लाइट्स उनकी सुंदरता में चार -चांद लगा रहें हैं. लेकिन गाजियाबाद के डासना जेल में बेहद अलग नजारा देखने को मिल रहा है.  दीपावली के इस खास मौके पर गाजियाबाद जिला कारागार में रौनक है.

डासना जेल को  दीपावली के इस त्योहार में  भव्य तरीके से सजाया गया है.  साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की धूम मची हुई है . केवल जेल के बंदियों को ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों को भी इन कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलता है.

रंग-बिरंगे प्रकाश से भर गयी दीवारेंदीपावली के दिन, डासना जेल की दीवारें रंग-बिरंगे प्रकाश से भर गयी है.जलते दीपकों की रोशनी ने वहां के माहौल को अलग बना दिया है. जिससे वहां के बंदियों में भी नई ऊर्जा पैदा हो गयी है.इस त्योहार के दौरान, जेल  प्रशासन भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है.जिसमें कला, संगीत, और नृत्य शामिल होता है.इससे समाज को यह देखने को मिलता है कि जेलों के बंदियों का जीवन  कला और सांस्कृतिक संबंधों से भी भरा हुआ है.

बंदी निभाते है भगवान राम का किरदारदीपावली का यह अद्भुत समय जेल की दीवारों को एक नया संदेश देता है. समर्पण, साझेदारी, और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की किरणें हमेशा होती हैं चाहे कहीं भी हो. डासना जेल के अधीक्षक अलोक सिंह ने बताया की दिवाली का त्यौहार हिन्दुओं का एक बड़ा पर्व है ऐसे में जेल की बाहरी दुनिया में जिस उत्साह और उमंग के साथ दिवाली मनाई जाती है जेल में भी उसकों बरकरार रखने की कोशिश की जाती है. बंदी मंचन करके वो दृश्य दिखाते है जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 16:17 IST



Source link

You Missed

चमत्कारी है जमशेदपुर का ये काली मंदिर, यहां गाड़ियां खुद हो जाती हैं धीमी...!
Uttar PradeshNov 6, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज काशी दौरे के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो ने महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरी के पूर्व गनर पर एंटी करप्शन की कार्रवाई प्रयागराज में दिवंगत अखाड़ा परिषद…

Scroll to Top