Health

How To Save Yourself From Heart Attack Change Life Style Diet Dil Ki Sehat Ka Khyaal Kiase Rakhe | Heart Attack से बचने के लिए जरूर करें ये 5 काम, वरना हो सकता है जान का खतरा



How To Protect Yourself From Heart Attack: हार्ट अटैक के कारण हर साल भारी तादाद में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, पहले मिडिल एज और बुजुर्ग लोगों को इस तरह का खतरा रहता था, लेकिन आजकल कम उम्र और फिट दिखने वाले लोगों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है, जो चिंता का विषय है. आइए जानते हैं कि दिल की सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आपको अपनी डेली लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स में कौन-कौन से बदलाव करने होंगे. 
हार्ट अटैक से कैसे बचें?1. सेहतमंद भोजन करेंकोई भी बीमारी से बचने की पहली शर्त ये है कि हम सेहतमंद भोजन लें, इससे बॉडी की ओवरऑल हेल्थ बेहतर रहती है. दिल को भी स्वस्थ्य रखने के लिए आपको ताजे फल, हरी सब्जियां, हो ग्रेन, लो फैट मिल्क और फैटी फिश खाना होगा. इसके अलावा ऑयली और स्वीट फूड से परहेज करना होगा.
2. फिजिकल एक्टिविटीज बढ़ाएंआजकल काफी लोग ऑफिस में 8 से 10 घंटे बैठकर काम करते हैं, या वर्क फ्रॉम होम की वजह से बाहर निकलने से परहेज करते हैं. ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन लोगों की बॉडी एक्टीविटीज कम होती है, उनको कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से दिल की बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है
3. स्मोकिंग से करें तौबाअगर आपको लगता है कि सिगरेट, बीड़ी और हुक्का पीने से सिर्फ फेफड़ों को नुकसान होता है, तो ये जान लें कि ये दिल की बीमारियों का भी खतरा बढ़ा देता है. आमतौर पर स्मोकिंग से दिल की धड़कनें बढ़ने लगती है, जो आगे चलकर मौत का कारण बन सकती हैं.
4. बीपी मॉनिटर करें ब्लड प्रेशर का बढ़ना हार्ट अटैक की वॉर्निंग साइन होती है, इस दौरान आपको हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि कहीं बीपी हाई तो नहीं हो गया. इसके लिए आप घर में ही ब्लड प्रेशर नापने की मशीन खरीदकर रख लें और रोजाना इसे नोट करें.
5. बिना सोचे समझे दवाई न लेंकुछ दवाइयों ऐसी होती हैं जिन्हें खाने की वजह से हार्ट तेजी से पंप करने लगता है और हालात खतरनाक हो जाते हैं. सबसे जरूरी बात ये है कि आप बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई मेडिसिन न खाएं.
 
 



Source link

You Missed

Congress launches ‘Vote Chor, Gaddi Chhod’ padyatra in Chhattisgarh over alleged voter list irregularities
Top StoriesSep 16, 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू की

रायपुर: विपक्षी कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को जनसाधारण के बीच उजागर…

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top