Uttar Pradesh

Tiger 3 : सलमान खान की टाइगर-3 ने मचाई धूम, पहले दिन इतने करोड़ की कमाई का अनुमान



विशाल झा/ गाजियाबाद: आखिरकार फैंस का इंतजार हुआ खत्म! सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 दुनियाभर में रिलीज हो गई है. अब ऑडियंस फिल्म देखकर इसपर अपना रिव्यू शेयर कर रही है.सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली पर धमाका कर रही है. इस फिल्म में भाईजान के साथ कटरीना कैफ भी नजर आयी. डायरेक्टर मनीष शर्मा की मूवी को देखने के लिए फैंस गाजियाबाद में बेताब थे . फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई थी. अब इसके आंकड़े भी सामने आ गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर कमाल करेगी.फर्स्ट डे शो के लिए ‘टाइगर 3’ की धड़ल्ले से बुकिंग फैंस कर रहे है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक अपने ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 6 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इसकी कमाई लगभग 16.52 करोड़ रुपये बन रही है. ये आंकड़ा फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन को मिलाकर हुई बुकिंग का है. माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. लोनी के मूवी मैजिक सिनेमा में सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10:15 तक सारे शो बुक है.

गजियाबाद में इन जगहों पर देख सकते है टाइगर -3

भाईजान की इस फिल्म का इंतजार फैन लंबे समय से कर रहें थे. गाजियाबाद में आप यह फिल्म अप्सरा सिनेमा (दिलशाद गार्डन, बॉर्डर ) मिराज सिनेमास (राजेंद्र नगर ), मूवीमैक्स पेसिफिक मॉल, वेव कौशाम्बी, पीवीआर ईडीएम गाजियाबाद, मूवी मैजिक लोनी , पीवीआर महागुन ( वैशाली ), भूटानी सिनेप्लेक्स (वर्ल्ड स्क्वायर मॉल ), न्यू यूएस सिनेमा (आदित्य मॉल ), यूएस सिनेमाज (इंदिरापुरम ), ईनॉक्स (शिप्रा मॉल ) आरआर सिनेमा (जयपुरिया मॉल ), पीवीआर (राज नगर एक्सटेंशन ), वेव सिनेमाज (आरडीसी ), पीवीआर ऑपयूलैंड, सिल्वर सिटी मल्टीपलेक्स में आप फिल्म देख सकते है. ज्यादातर सिनेमा हॉल में सुबह 9 बजे से पहला शो दिखाएंगे जो रात के 11 बज तक चलता रहेगा.

जानिए फिल्म की कहानी

टाइगर -3 के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस मूवी में सलमान खान फिर एक बार रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभाते नजर आने वाले है. उनके साथ जोया के किरदार में कैटरीना कैफ होगी.क्या कह रहें है फैंस

गाजियाबाद में फिल्म को देखने के बाद फैंस कह रहें है की दिवाली पर इससे अच्छा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता. सलमान खान की एंट्री काफी दमदार थी. पूरी मूवी एक्शन के लिहाज से काफी परफेक्ट थी.
.Tags: Hindi news, Local18, Salman khan, Tiger 3FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 13:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Russia slams UN Security Council vote to reimpose economic sanctions over Iran's nuclear program
Our government's intent clear, women’s dignity our top priority: UP CM Yogi Adityanath
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है, और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता महिलाओं की गरिमा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की भर्ती शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी…

Scroll to Top