World Cup 2023, IND vs NED, Live Score: भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है. एक तरफ टीम इंडिया टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं हारी है और सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है. भारत 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं, नीदरलैंड के लिए यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से जीतना बेहद जरूरी है.
दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
इस मैच में दोनों ही टीमों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. एक तरफ रोहित शर्मा पिछले मैच वाली टीम के साथ ही मैदान में उतरे हैं तो वहीं, नीदरलैंड के कप्तान ने भी पिछले मैच वाली टीम के साथ ही खेलने का फैसला किया है. नीदरलैंड इस मैच को जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के मकसद से इस मैच में खेलेगा. वहीं, टीम इंडिया की नजरें लगातार 9वीं जीत पर रहेंगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
New Delhi: The Supreme Court has directed the Enforcement Directorate to trace and secure the absconding Mahadev betting…

