Uttar Pradesh

इस महिला ने गाय के गोबर से तैयार किए चांदी जैसे सिक्के, कीमत मात्र…



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में वैसे तो कई तरह के आइटम तैयार किए जा रहे हैं लेकिन एक महिला ने गाय के गोबर से चांदी जैसे सिक्कों को तैयार किया है. वो स्टॉल लगाकर इन सिक्कों को बेच रही है. वहीं दीपावली पर पूजन के लिए लोग चांदी के साथ-साथ इन सिक्कों को भी खरीद रहे हैं. लोग गाय के गोबर से बने हुए सिक्कों को भी खूब पसंद कर रहे हैं. जिनकी कीमत भी बेहद कम है और देखने में यह सिक्के बिल्कुल चांदी की तरह ही नजर आते हैं.फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय पर स्टॉल लगाकर सिक्के बेचने वाली महिला गुड्डी देवी ने बताया कि वह अपने यहां गाय के गोबर से कई तरह के आइटम तैयार करती है. इस बार उसने दीपावली पर बेचने के लिए गाय के गोबर से सिक्के तैयार किए हैं. इन सिक्कों पर महिला ने गणेश जी की मूर्ति भी बनाई है और इन पर चांदी की तरह ही कलर कर तैयार किया है.मात्र दस रुपए में खरीद रहे हैं लोगयह सिक्के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. दीपावली पर जहां लोग चांदी के सिक्कों का पूजन करते हैं तो वहीं इस बार लोग गाय के गोबर से बने यह सिक्के भी खरीद कर ले जा रहे हैं और इनका पूजन कर रहे हैं. वहीं इन सिक्कों की कीमत स्टॉल पर मात्र ₹10 है.चांदी के साथ इन सिक्कों भी है डिमांडगुड्डी देवी ने बताया कि वैसे तो चांदी के सिक्के लोग खरीदते हैं लेकिन इस बार यह एक नया आइटम है जिसे लोग खरीद रहे हैं. यह सिक्के गाय के गोबर से बने हुए हैं. इसलिए लोग इन्हें शुभ मानते हैं और दीपावली पर इनका पूजन भी करते हैं. दीपावलीपर इनकी खूब डिमांड हो रही है..FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 08:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top