Sports

haris rauf conceded most runs in a single edition of world cup pakistan vs england world cup 2023 | World Cup 2023: इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने नाम किया वर्ल्ड कप में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सपने में भी नहीं सोचा होगा ऐसा



Haris Rauf: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर खत्म हो चुका है. इंग्लैंड से 93 रन से हारकर टीम ऑफिसियल तौर पर बाहर हो गई है. इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अपने नाम वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया. इस गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो शायद ही कभी सपने में भी सोचा हो. यह गेंदबाज वर्ल्ड कप के किसी भी एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाला खिलाड़ी बन गया है. 
इंग्लैंड के पाकिस्तान को हरायावर्ल्ड कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से जीत के साथ विदाई ली. 11 नवंबर को हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रनों पर ही निपट गई. इस हार के साथ ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गया. यह वर्ल्ड कप सीजन पाकिस्तान के लिए बेहद खराब रहा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए तो खासतौर से. हारिस टूर्नामेंट से जाते-जाते वर्ल्ड कप का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर गए.
नाम किया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के लिए वर्ल्ड कप 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने नाम एक-दो नहीं बल्कि कई शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिए. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हारिस ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 64 रन दिए. इसके साथ ही उनके नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड हो गया. हारिस रऊफ ने इस साल वर्ल्ड कप में 9 मैच खेलते हुए 533 रन लुटा दिए. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद के नाम था. 2019 वर्ल्ड कप में आदिल ने 526 रन दिए थे. 
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज
हारिस रऊफ(पाकिस्तान) – 533 रन (2023)आदिल रशीद(इंग्लैंड) – 526 रन (2019)  दिलशान मदुशंका(श्रीलंका) – 525 रन (2023) मिचेल स्टार्क(ऑस्ट्रेलिया) – 502 रन (2019) मुस्तफिजुर रहमान(बांग्लादेश) – 484 रन (2019)  शाहीन अफरीदी(पाकिस्तान) – 481 रन (2023)



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top