Sports

pakistan batter babar azam to resign from captaincy after team campaign is over world cup 2023 | Babar Azam: वर्ल्ड कप के बीच बहुत बड़ी खबर, देश लौटते ही कप्तानी छोड़ देंगे PAK कप्तान बाबर आजम!



Babar Azam to quit from captaincy: वर्ल्ड कप के बीच एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम देश लौटते ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के सूत्रों के हवाले से खबर है कि क्रिकेट बोर्ड और पूर्व क्रिकेटरों के व्यवहार से निराश बाबर आजम भारत से लौटने के बाद वनडे और टी-20 से रिजाइन कर सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम सेमीफाइनल की रेस में अब भी बनी हुई है लेकिन क्वालीफाई करने के चांस ना के बराबर हैं.    
वर्ल्ड कप 2023 में रहा खराब प्रदर्शन जानकारी के मुताबिक भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसके चलते टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. यही वजह है कि बाबर अब अपनी कप्तानी छोड़ सकते हैं. सूत्रों से यह खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के अब तक खेले 8 मैचों में 8 अंक हैं. टीम का आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से आज(11 नवंबर) को होना है. सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए टीम को बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड का रनरेट +0.743 है जबकि पाकिस्तान का +0.036 है.
करीबियों से ले रहे सलाह
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बाबर आजम ने अपने खास लोगों और पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा से अपनी कप्तानी के बारे में बातचीत की है. बाबर आजम कप्तानी के पद से हटेंगे या नहीं इस बात का फैसला वो अपने खास लोगों की सलाह के बाद करेंगे. हालांकि, उनके कुछ करीबी लोगों ने उन्हें खेल के तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के लिए कह दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद वह पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं.
खुद दिया ये बयान 
इंग्लैंड के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से पहले जब बाबर आजम से पूछा गया कि वो अपनी कप्तानी पर फैसला कब लेंगे तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वापस लौटने के बाद वो इसपर फैसला लेंगे. कप्तानी छोड़ दें तो बाबर आजम के लिए 2023 का वर्ल्ड कप बल्ले से भी इतना खास नहीं रहा. उन्होंने 8 मैचों में सिर्फ 282 रन बनाए हैं. हालांकि, जल्द ही इस बात का खुलासा हो जाएगा कि बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं.



Source link

You Missed

HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
Top StoriesNov 4, 2025

झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों में HIV संचरण ने भारत के रक्त बैंकिंग प्रणाली में खामोश क्षेत्रों को उजागर किया: एक अभिव्यक्ति समूह

नई दिल्ली: झारखंड में थैलेसेमिया रोगियों को रक्त परिसंचरण के माध्यम से एचआईवी के प्रसार के मामले से…

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top