विशाल झा /गाजियाबाद: दिवाली के लिए बाजार रंग-बिरंगी लाइट, झालर और लड़ियों से सजा हुआ है. मार्केट में इस बार चीनी के साथ देसी लाइटें भी उपलब्ध है. लोग चीन की अपेक्षा भारतीय कंपनियों प्रोडक्ट को ज्यादा तरजीह देते दिख रहें है. दिवाली के त्योहार में अक्सर लोग शॉपिंग करने के लिए बाहर जाते है. गाजियाबाद में सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर को काफी सूंदर और आकर्षक रूप दिया गया है.ट्रांस हिंडन क्षेत्र अंतर्गत वैशाली के सभी मॉल में दीपोत्सव की थीम दिख रही है. लोगों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है. अक्सर त्योहारों के इस सीजन में लोग खरीदारी के लिए मॉल, मार्केट का रुख करते है. क्योंकि इस समय सभी प्रोडक्ट पर काफी डिस्काउंट मिलता है. शाम के समय इन जगहों से दिवाली वाइब वाली फीलिंग्स भी आ रही है. रंग -बिरंगी लाइट्स से जगमग होते मॉल लोगों को आकर्षित कर रहें है.रोशनी से सजे घर-दुकान और मॉलमॉल में खरीदारी करने आए आर्यन ने बताया कि काफी अच्छी तरीके से मॉल को सजाया गया है. यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी है. इस वर्ष ज्यादातर मॉल में दीपोत्सव की थीम को तरजीह दी गई है. पूजा ने बताया कि बच्चे काफी खुश है क्योंकि पूरे मॉल में दिए के आकृति दिख रही है. जो एक पॉजिटिव वाइब भी आ रही है. इसके साथ ही होम डेली यूज़ प्रोडक्ट में अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 18:34 IST
Source link

ग्रेज़़ एनाटॉमी के अभिनेता की याद में – हॉलीवुड लाइफ
Brad Everett Young kee mrityu 15 सितंबर 2025 को हुई, जब उन्हें कैलिफोर्निया में एक कार दुर्घटना में…