Uttar Pradesh

Diwali Vibe in Ghaziabad : दीपोत्सव की थीम से सजाए गए जिले के मॉल, शाम को दिखता है सुंदर नजारा 



विशाल झा /गाजियाबाद: दिवाली के लिए बाजार रंग-बिरंगी लाइट, झालर और लड़ियों से सजा हुआ है. मार्केट में इस बार चीनी के साथ देसी लाइटें भी उपलब्ध है. लोग चीन की अपेक्षा भारतीय कंपनियों प्रोडक्ट को ज्यादा तरजीह देते दिख रहें है. दिवाली के त्योहार में अक्सर लोग शॉपिंग करने के लिए बाहर जाते है. गाजियाबाद में सभी मॉल और शॉपिंग सेंटर को काफी सूंदर और आकर्षक रूप दिया गया है.ट्रांस हिंडन क्षेत्र अंतर्गत वैशाली के सभी मॉल में दीपोत्सव की थीम दिख रही है. लोगों के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए है. अक्सर त्योहारों के इस सीजन में लोग खरीदारी के लिए मॉल, मार्केट का रुख करते है. क्योंकि इस समय सभी प्रोडक्ट पर काफी डिस्काउंट मिलता है. शाम के समय इन जगहों से दिवाली वाइब वाली फीलिंग्स भी आ रही है. रंग -बिरंगी लाइट्स से जगमग होते मॉल लोगों को आकर्षित कर रहें है.रोशनी से सजे घर-दुकान और मॉलमॉल में खरीदारी करने आए आर्यन ने बताया कि काफी अच्छी तरीके से मॉल को सजाया गया है. यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी है. इस वर्ष ज्यादातर मॉल में दीपोत्सव की थीम को तरजीह दी गई है. पूजा ने बताया कि बच्चे काफी खुश है क्योंकि पूरे मॉल में दिए के आकृति दिख रही है. जो एक पॉजिटिव वाइब भी आ रही है. इसके साथ ही होम डेली यूज़ प्रोडक्ट में अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 18:34 IST



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top