Sports

world cup 2023 australia vs bangladesh match highlights playing 11 aus win the 7th consecutive match | AUS vs BAN: मार्श के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की टूर्नामेंट की लगातार 7वीं जीत



AUS vs BAN, Match Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की लगातार 7वीं जीत दर्ज कर ली. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग चुनी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहिद हृदय(75) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए. इसके जवाब में मिचेल मार्श(177*) के नाबाद तूफानी शतक की मदद से 44.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 307 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. मार्श के अलावा डेविड वॉर्नर(53) और स्टीव स्मिथ(63*) के बल्ले से अर्धशतक निकले.
पुणे में जमकर गरजे मार्शबांग्लादेश से मिले 307 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पहला विकेट जल्द गिरा. ट्रैविस हेड 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच 120 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि, वॉर्नर 53 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर कैच थमा बैठे. इसके बाद टीम का कोई विकेट नहीं गिरा. मार्श ने टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाते हुए नाबाद 177 रनों की विशाल पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के निकले. इनके सामने बांग्लादेश का हर गेंदबाज फीका साबित हुआ. स्टीव स्मिथ ने मार्श का साथ देते हुए नाबाद 63 रन बनाए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के 14 अंक हो गए हैं. टीम पहले से ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
तौहिद हृदय ने जड़ा अर्धशतक 
तौहिद हृदय (74 रन) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने इस मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 306 रन का स्कोर खड़ा किया. हृदय ने 79 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 22 साल के हृदय के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज शुरूआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (36 रन) और तंजिद हसन (36 रन) ने अच्छी शुरूआत कराई, जिससे टीम ने बिना विकेट गंवाए 76 रन बना लिये थे. शान्तो(45) भी सेट होकर पवेलियन लौटे. वहीं, महमुदुल्लाह ने 32 रन जोड़े, जबकि मुश्फिकुर रहीम 21 रन और मेहदी हसन मिराज 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे.  
जाम्पा टॉप पर पहुंचे 
स्पिनर एडम जाम्पा (32 रन देकर दो विकेट) ने दो विकेट झटके, जिससे वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए. अपना पहला मैच खेल रहे सीन एबोट (61 रन देकर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए. नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड 21 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए. कप्तान पैट कमिंस, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श को भी कोई सफलता नहीं मिली.



Source link

You Missed

PM Modi reaffirms call for Ukraine peace in birthday talks with Putin
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के जन्मदिन पर यूक्रेन शांति के लिए फिर से आह्वान किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ जन्मदिन के फोन पर…

Education ministry directs schools to screen Chalo Jeete Hein, film on PM Modi’s early life
Top StoriesSep 18, 2025

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखने के लिए निर्देशित किया है

नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्कूलों को 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छात्रों के लिए फिल्म…

Scroll to Top