Uttar Pradesh

22 लाख 23 हजार दीयों के साथ स्थापित हुआ अयोध्या में वर्ल्ड रिकॉर्ड! मुख्यमंत्री ने निभाई गुरु वशिष्ठ की भूमिका



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या का नाम दर्ज हुआ. 22 लाख 23 हजार दीपकों को एक साथ प्रज्वलित कर अवध विश्वविद्यालय के 25000 वालंटियर ने अपने नाम एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. “प्रबिसि नगर की जय सब काजा हृदय राखि कौशलपुर राजा” अपने हृदय में भगवान श्री राम की अनुपम छवि बसाए हुए 25000 से अधिक वॉलिंटियर उस वक्त बहुत आह्लादित दिखाई दिए जब उन्हें पता चला कि उन्होंने पुनः एक बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में खुद की शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है.

अयोध्या का रोम-रोम जय श्री राम के उद्घोष से झंकृत होने लगा. इस शानदार उपलब्धि की खबर जो भी सुनता है खुशी से उछल ही पड़ता, टिमटिमाते दीपों से निकल रही सतरंगी किरणें मानो विजय पताका फहरा रही हों. दीपक की किरणें हवा के थपेड़ों के साथ ऐसे झूम रही थी मानों प्रकृति ने अपना सारा नूर राम की पैड़ी पर सौंदर्य आभा बिखरने में लगा दिया हो.

22 लाख 23 हजार दीपकों से बना वर्ल्ड रिकॉर्डइस दौरान विश्व की सबसे बड़े पर्दे पर प्रभु राम की गाथा दिखाई गई. इसके अलावा पहली बार वाटर लाइटिंग का आयोजन भी सरयू के घाटों पर किया गया. रंग बिरंगी लाइट देखकर श्रद्धालु भी सराबोर नजर आए . हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा थी कि अयोध्या में दुल्हन की तरह नजर आए कुछ ऐसा ही नजारा जब एक साथ 22 लाख 23 हजार दीपक प्रज्वलित कर अवध विश्वविद्यालय के 25000 वालंटियर में गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया तो पूरे विश्व की निगाहें धर्मनगर अयोध्या पर टिकी रही.

गुरु वशिष्ठ की में नजर आए मुख्यमंत्रीइतना ही नहीं दीपावली को लेकर धार्मिक मान्यता भी है कि जब लंका विजय प्राप्त कर प्रभु राम अयोध्या पहुंचे थे तो अयोध्या वासियों ने दीप माला जलाकर प्रभु राम का स्वागत किया था. कुछ ऐसा ही नजारा छोटी दीपावली के दिन नजर आया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद गुरु वशिष्ठ की भूमिका में प्रभु राम माता सीता भैया लक्ष्मण समेत चारों भाइयों का राजतिलक किया. उस समय पूरा परिसर जय श्री राम के जय घोष से गुंजायमान हो गया.
.FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 18:43 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 20, 2025

लखनऊ: ताउम्र जेल में ही रहना होगा.. हाईकोर्ट ने चचेरे भाई की फांसी को उम्रकैद में बदला, 5 माह की मासूम से रेप के बाद की थी हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा फैसला सुनाया गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Anmol Bishnoi brought to India, arrested; Delhi court sends him to 11-day NIA custody
Top StoriesNov 20, 2025

अनमोल बिश्नोई को भारत लाया गया, गिरफ्तार किया गया; दिल्ली कोर्ट ने उन्हें 11 दिनों की एनआईए क Custody में भेजा

चंडीगढ़: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी अनमोल भिष्णोई…

Scroll to Top