Sports

if world cup semi final match is washed out with rain who will enter into the finals ind vs nz world cup 2023 | World Cup 2023: बारिश से धुल गया वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच तो क्या होगा? फाइनल में पहुंचेगी ये टीम



What if rain washed out semi finals?: वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी चरण में है. भारत-नीदरलैंड लीग मैच के बाद टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले खेले जाने हैं. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में  ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. इस बीच अगर सेमीफाइनल मैचों पर बारिश का साया पड़ता है तो क्या होगा? कौन सी टीम विजेता घोषित की जाएगी. आइए आपको बताते हैं मैच धुलने पर क्या नियम हैं.
अगर बारिश से धुला मैच तो क्या होगा?वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच अगर बारिश के चलते धुलते हैं तो ऐसे में मैच का नतीजा निकलने के लिए रिजर्व डे रखा गया है. बता दें कि यह सिर्फ नॉकआउट मैचों के लिए रखा गया है. लेकिन अब एक सवाल यह भी है कि अगर बारिश रिजर्व डे पर भी संकट के बादल छाए रहते हैं, तो ऐसे में किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी.
फाइनल में पहुंचेगी ये टीम
अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में नियम यह है कि लीग चरण में पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. ऐसे में भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि अगर टीम इंडिया के सेमीफाइनल में बारिश खलल डालती ही तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. क्योंकि भारत पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बना हुआ है. वहीं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग में बारिश के चलते मैच नहीं होता है तो साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगा क्योंकि रन रेट के चलते अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर है.
ये है नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल
पहला सेमीफाइनल – भारत vs न्यूजीलैंड – 15 नवंबर – वानखेड़े स्टेडियम(मुंबई) 
दूसरा सेमीफाइनल – साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया – 16 नवंबर – ईडन गार्डन्स(कोलकाता)
फाइनल – सेमीफाइनल-1(विजेता टीम) vs सेमीफाइनल-2(विजेता टीम) – 19 नवंबर – नरेंद्र मोदी स्टेडियम(अहमदाबाद)  



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top