Sports

World Cup 2023 में कैसे रनों का अंबार लगा रहे किंग कोहली? विराट ने इस दिग्गज को दिया अपनी कातिलाना फॉर्म का क्रेडिट



World Cup 2023: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से कहर मचाया हुआ है. विराट कोहली ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के 8 मैचों में 108.60 की बेहतरीन औसत से 543 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. एक समय ऐसा भी आया था, जब विराट कोहली के बल्ले से रन और शतक नहीं निकल रहे थे और आलोचकों ने उन पर काफी दबाव बना दिया था. विराट कोहली को कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी. 
विराट ने इस दिग्गज को दिया अपनी कातिलाना फॉर्म का क्रेडिटभारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब खुलासा किया है कि आखिर किस दिग्गज की सलाह से उनके करियर में बड़ा बदलाव आया है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेन्टल हेल्थ से जुड़े मामले के अपने संघर्षों को छुपाया नहीं है और उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेल के प्रति दृष्टिकोण को हासिल करने में मदद की. पैडी अप्टन भारत के 2011 वर्ल्ड कप अभियान में गैरी कर्स्टन के सहायक कोच थे और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें संक्षिप्त कार्यकाल के लिए भारतीय टीम ने वापस बुलाया था.
विराट कोहली ने मेलबर्न में खेली यादगार पारी 
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों (छह चौके और चार छक्के) की पारी खेलकर मैच का रूख ही बदल दिया था. आधुनिक युग के इस महान बल्लेबाज ने कहा कि अपटन के साथ लगातार बातचीत से उन्हें मजबूत बनने में मदद मिली. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मैंने उनके साथ काफी बातचीत की और मैं उस समय उनकी काफी प्रशंसा करता था, क्योंकि उन्होंने मेरी कमियों पर काम करने में मदद की. उन्होंने कहा कि वही चीज करो जो तुम तब करते थे जब तक अच्छा क्रिकेट खेलते थे.’
बुरे दौर से गुजर चुके विराट कोहली 
विराट कोहली ने कहा, ‘मैं किस दौर से गुजरा और लंबे करियर का चक्र क्या होता है, इसके उतार चढ़ाव, वह (पैडी अपटन) क्रिकेट के नजरिए से बखूबी समझते थे. वह खुद भी क्रिकेटर थे और इसके बाद खेल मनोवैज्ञानिक बनने से आप खेल को अच्छी तरह समझते हो. अगर आप क्रिकेट नहीं खेले होते हो और आप खेल की चुनौतियों और संघर्ष के बारे में बताते हो तो यह अलग होता है, लेकिन जो क्रिकेट खेल चुके हैं, उन्हें खेल की बारीकी का ज्ञान होता है, वे रन आउट होने और कैच लेने में एक सेंटीमीटर के अंतर को समझ सकते हैं.’



Source link

You Missed

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

'पुरानी फोटो देखी है', राखी सावंत ने 'नेचुरल ब्यूटी' उर्वशी पर कसा तंज
Uttar PradeshNov 9, 2025

निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने वाला जल्लाद किस हालत में? सीएम योगी से क्यों लगा रहा गुहार, जानें

निर्भया केस में फांसी देने वाले जल्लाद पवन की बदहाली की कहानी मेरठ: देश के गिने-चुने जल्लादों में…

Scroll to Top