संजय यादव/बाराबंकी : बाराबंकी जिले में जैविक खाद का प्लांट लगने से किसानों को पराली जलानी नहीं पड़ेगी और प्रदूषण से निजात भी मिलेगी. जिले मे जैविक खाद का उत्पादन शुरू हो गया है. इस प्लांट के शुरू होने से किसानों की पराली और गोबर से जैविक खाद का उत्पादन होगा. जिससे किसानों की आय के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा रोड पर जैविक खाद का प्लांट स्थापित किया गया है. जिससे अब किसानों को खेत मे पराली जलानी नही पड़ेगी और अपनी पराली आराम से बेच सकेंगे और साथ ही पशुओं का गोबर को भी खरीदा जाएगा. जिससे जैविक खाद बनाकर किसानों को कम रेट में उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे किसानों को केमिकल युक्त खाद से छुटकारा मिलेगा और फसल भी अच्छी होगी.ये हैं जैविक खाद का लाभकृषि उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि जिले मे धान की पराली और गोबर से जैविक खाद बनाने का प्लांट लगाया गया है. इसमें किसानों से धान की पराली खरीदी जाएगी और यहां के गौशाला से गोबर खरीदा जाएगा. जिससे जैविक खाद बनाई जाएगी. उसकी पैकिंग करेंगे जो निर्धारित मानक है. उसके अनुसार पैक करके किसानों को बेचेंगे. इससे जो सबसे बड़ा फायदा होगा जो केमिकल फर्टिलाइजर का जो ज्यादा प्रयोग हो रहा है. वहां पर किसान भाइयों को जैविक खाद वितरित करेंगे. इससे किसानों को जो हमारी जमीनों में जीवाश्म घट रहा है उसमें जैविक खाद का प्रयोग करेंगे. जिससे जमीनों की हालत सही होगी..FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 14:18 IST
Source link
Resolve issues with Centre to set up Navodayas, SC tells TN
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday directed the Tamil Nadu government to have a consultation with the…

