Sports

afghanistan leaves india becoming number-1 in matter of most overs of spin bowled in a world cup innings | World Cup 2023: जाते-जाते भारत को पीछे छोड़ गया अफगानिस्तान, इस मामले में वर्ल्ड कप इतिहास की बनी नंबर-1 टीम



Afghanistan Cricket Team: साउथ अफ्रीका से अपने आखिरी लीग में 5 विकेट से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुका है, लेकिन जाते-जाते टीम ने भारत को पीछे छोड़ दिया है. एक मामले में अफगानिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास की नंबर-1 टीम बन गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मैच साउथ अफ्रीका ने अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 244 रन बनाए. इसका पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 247 रन बना लिए और मैच जीत लिया.
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहरअफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में सफर खत्म हो चुका है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में तीन बड़े उलटफेर किए थे, जिसके चलते टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर सबको हैरान कर दिया. इनके चलते ही टीम इतिहास में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई हुई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भले ही अफगानिस्तान हार गया हो लेकिन एक मामले में भारत को पीछे छोड़ नंबर-1 देश बन गया है.
भारत को पीछे छोड़ बना नंबर-1
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. दरअसल, वर्ल्ड कप के इतिहास में अफगानिस्तान ऐसा पहला देश बन गया है, जिसने एक सीजन में स्पिन गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने वर्ल्ड कप 2023 में 268.5 गेंदबाजी की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था. भारत के स्पिन गेंदबाजों ने 2011 वर्ल्ड कप में 251 ओवर फेंके थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका टीम है. श्रीलंका के गेंदबाजों ने 2003 वर्ल्ड कप में  233.1 ओवर गेंदबाजी की थी. न्यूजीलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 180.2 ओवर स्पिन गेंदबाजी की है, जोकि अफगानिस्तान के 268.5 के बाद सबसे ज्यादा हैं.
विश्व कप सीजन में किसी टीम द्वारा फेंके गए स्पिन के सर्वाधिक ओवर
268.5 – अफगानिस्तान (2023)251 – भारत (2011)233.1 – श्रीलंका (2003)223.2 – अफगानिस्तान (2019)



Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top