Sports

ms dhoni viral video giving autograph to his fan bmw car world cup 2023 team india | VIDEO: वर्ल्ड कप के बीच ट्रेंड में आए एमएस धोनी, फैंस को दिया मनचाहा गिफ्ट!



MS Dhoni Viral Video: मेजबान भारत वर्ल्ड कप 2023 में गजब के फॉर्म में है. टीम ने अब तक एक भी मैच हारा नहीं है. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने फैन को मनचाहा तोहफा देते नजर आ रहे हैं. धोनी अक्सर फैंस के बीच नजर आते हैं. इस बार उन्होंने एक फैन के साथ कुछ ऐसा किया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
धोनी का ये वीडियो वायरल
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फैंस के बीच क्रेज कम नहीं हो रहा है. अब उनका एक वीडियो सोशल पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने एक फैन को स्पेशल अंदाज में ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक फैन की BMW कार पर ही ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. इसके लिए वह पेन भी चुनते नजर आ रहे हैं. इस बीच वह यह कहते भी नजर आ रहे हैं, ‘अब सबसे बड़ा प्रॉब्लम है हमको सेट होना है साइन कैसे करें.’ देखें वीडियो.
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 10, 2023
कई वीडियो होते रहते हैं वायरल
बता दें कि एमएस धोनी के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उनके कार ड्राइव करते हुए कुछ वीडियो सामने आए थे. इसके बाद उनका कार और बाइक कलेक्शन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे फैंस ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर काफी पोस्ट किया था. बता दें कि धोनी को बाइक और कार का काफी शौक है. वह कई बार ड्राइव करते हुए भी नजर आते हैं.
IPL 2024 में दिखेंगे धोनी
एमएस धोनी के खेलने की बात करें तो वह आईपीएल 2024 में मैदान में नजर आएंगे. 2023 आईपीएल के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह रिटायरमेंट ले लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. 2023 में उनकी कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. बता दें कि इस टूर्नामेंट में उन्हें कई बार घुटने की चोट से झूझते देखा गया था, लेकिन वह टीम का साथ छोड़कर नहीं गए थे. हालांकि, टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उनका ट्रीटमेंट हुआ था. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और 2024 आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top