नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) की फैन फॉलोइंग कमाल की है. इस शो में जहां योग्य दावेदार अपने ज्ञान को आजमाने आते हैं वहीं तमाम लोग अपनी जानकारी और योग्यता के दम पर धनराशि जीतने के लिए भी हॉटसीट तक का सफर तय करते हैं.
एक करोड़ के सवाल तक झट से पहुंची कंटेस्टेंट
शो में यूं तो ज्ञान और जानकारियों की बातें होती हैं, लेकिन बीच-बीच में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं ताकि हॉटसीट पर बैठे खिलाड़ी नर्वस नहीं हो जाएं. वैसे हम बात कर रहे हैं हालिया एपिसोड की. बीते एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट सविता के साथ खेल शुरू हुआ. वो 12,50,000 रुपये जीत चुकी थीं. 50-50 लाइफ लाइन उनके पास बची थी और उन्होंने 25 लाख रुपये के सवाल के साथ खेल शुरू किया. देखते ही देखते सविता 50 लाख का भी सही जवाब देकर एक करोड़ के सवाल तक पहुंच गई.
एक करोड़ के सवाल पर किया क्विट
उन्होंने एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दिया और खेल खत्म करना ही बेहतर समझा. सविता से पूछा गया सवाल इतिहास से जुड़ा था. सविता जवाब को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थीं. इसलिए उन्होंने काफी देर सोचने के बाद क्विट करना ही बेहतर समझा.
कविता से पूछा गया सवाल
विश्व युद्ध – I के दौरान 1915-16 में तुर्की में हुए किस युद्ध में लगभग 16,000 भारतीय सेना के सैनिकों ने मित्र राष्ट्रों के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी?
ऑप्शन्स
A. गैलिसिया B. अंकारा C. तब्सोर D. गैलीपोली
सविता भाटी ने खेल छोड़ने का फैसला किया. जाने से पहले उन्हें एक अनुमान लगाना था और कोई एक विकल्प चुनना था. ऐसे में उन्होंने D विकल्प चुना. अगर वो खेल के दौरान ये ऑप्शन चुनती तो एक करोड़ रुपये लेकर घर जातीं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बताया कि सविता अगर ये जवाब देती तो सही होता, जिस पर उन्होंने कहा कि वो अपने जवाब के बारे में आश्वस्त नहीं थीं. इसलिए उन्होंने जो रकम जीती है उससे वो खुश हैं.
ये भी पढ़ें: अनुज-अनुपमा एक कमरे में बिताएंगे रात, वनराज वन नाइट स्टैंड पर लेगा चुटकी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Chaos at Salt Lake Stadium as fans protest after missing glimpse of Messi
A packed stadium erupted in chants of his name as Messi received a rousing welcome. Smiling and waving…

