Health

gora hone ka upay Skin care Bring back glow on face with milk and lemon brmp | Skin care: दूध और नींबू बदल देंगे चेहरे की रंग, 1 हफ्ते में ही दिखने लगेगा फर्क, खिल उठेगी स्किन



Skin care: हम देखते हैं कि सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है. लिहाजा स्किन में कई तरह की परेशानी होने का खतरा रहता है. इस मौसम में स्किन संबंधी परेशानियों से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय तलाशते हैं, जिसका कई बार स्किन पर खास असर नहीं दिखता. ऐसे में हम आपके लिए दूध और नींबू का फेस पैक लेकर आए हैं, जो चेहरे पर नेचुरल निखार ला सकता है. 
स्किन एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि प्राकृतिक तरीकों से स्किन पर निखार पाने से स्किन को नुकसान होने का खतरा काफी कम रहता है. नीचे बताए जा रहे फेस पैक को आप हफ्ते भर अपनाएं और फर्क देखें.
पहला तरीका- ब्लीच की तरह करें इस्तेमाल
सबसे पहले 2 चम्मच कच्चा दूध लें
अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं
अब चेहरे को साफ कर लें
करीब 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं
10 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें
फायदा- नींबू और दूध के मिश्रण से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है. 
दूसरा तरीका- टोनर की तरह करें काम
सबसे पहले नींबू के रस की कुछ बूंदे लें
अब इसमें 1 चम्मच दूध मिक्स करें
इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं
आप चाहें, तो इसमें गुलाबजल भी मिला सकते हैं
फिर करीब 2 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें
अब हल्के गुनगुने पानी से स्किन की सफाई करें.
फायदा- सर्दियों में स्किन ड्राई होने पर भी आप कच्चे दूध और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्दियों में मॉइस्चराइज की तरह काम करेगा. इससे स्किन रूखी नहीं होगी. 
तीसरा तरीका- दाग-धब्बे हटाने के लिए करें इस्तेमाल
सबसे पहले 4 चम्मच दूध लें.
इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
अब इसे अपने स्किन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं.
करीब 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें.
इसके बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें.
1 हफ्ते तक रोजाना इस विधि से दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं.
फायदा- चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू और दूध का मिश्रण कारगर साबित होता है. इससे आपको काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:पतली कमर चाहिए तो रोज करें यह 1 सरल आसन, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, जानिए विधि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Assam Chief Information Commissioner quits after brother arrested in Zubeen Garg death case
Top StoriesNov 6, 2025

असम के मुख्य सूचना आयुक्त ने भाई के गिरफ्तार होने के बाद ज़ुबीन गार्ग मौत मामले में इस्तीफा दे दिया

गुवाहाटी: असम के मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) भास्करज्योति महंता ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।…

चैंपियंस लीग: इंटर मिलान का विजय अभियान जारी, बार्सिलोना ने ड्रॉ खेला
Uttar PradeshNov 6, 2025

यूनिवर्सिटी यूपी की, छापेमारी दिल्ली-हरियाणा तक! फेक मार्कशीट का ऐसा जाल, सुबह-सुबह दे दनादन पहुंचे ईडी वाले

हापुड़: मोनार्ड यूनिवर्सिटी फर्जी मार्कशीट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की. सुबह-सुबह टीम ने 3…

Scroll to Top