Gurkeerat Singh Mann News: ऑस्ट्रेलिया के 2016 के दौरे में भारत की तरफ से 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गुरकीरत सिंह मान ने शुक्रवार को इंटरनेशनल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. गुरकीरत सिंह मान ने भारत की तरफ से इन मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के अलावा ऑफ स्पिनर के रूप में 10 ओवर भी डाले थे. पंजाब की टीम में अंदर बाहर होने और 2020 से आईपीएल में नहीं खेल पाने के कारण गुरकीरत सिंह मान ने संन्यास लेने का फैसला किया.
वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारत के इस क्रिकेटर ने लिया संन्यासगुरकीरत सिंह मान ने इंस्टाग्राम पर लिखा,‘आज का दिन मेरी अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा का अंतिम दिन है. भारत का प्रतिनिधित्व करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. मेरा सहयोग करने के लिए मैं अपने परिवार, मित्रों, कोच और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करता हूं. आप सभी ने मेरे करियर में अहम भूमिका निभाई.’ उन्होंने 2011 में सी के नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद उन्होंने 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया था और तब एक दोहरा शतक भी जड़ा था.
फैंस को अचानक कर दिया मायूस
वनडे में डेब्यू करने से पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले. वह 2022 में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था. आईपीएल में उन्होंने 41 मैचों में 121 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए. पंजाब की तरफ से हाल में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच खेला था. भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब गुरकीरत विदेशी टी20 लीग में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर सकते हैं.
From insurgency to bricklaying, surrendered Maoists help build PMAY-G houses in Chhattisgarh’s Sukma
“The core objective of our rehabilitation policy is to connect surrendered youths to the mainstream by providing them…

