Health

body gives these signals when there is swelling in the heart|दिल में सूजन होने पर बॉडी देती है ये संकेत, नजरअंदाज करने से गवानी पड़ सकती है जान



Heart Inflammation: कुछ लोगों को सीने में दर्द, जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं.  ऐसे में अगर आप भी इस समस्या को बार-बार नजरअंदाज कर देते हैं. तो यह आपको काफी भारी पड़ सकता है. इस तरह की समस्याएं दिल में सूजन का संकेत हो सकती हैं. इसके साथ ही यह हृदय स्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर समस्या है .वहीं दिल में सूजन होने पर हमारा शरीर कुछ संकेत देता है जिसे आपको भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ब्लकि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको  बताएंगे कि दिल में सूजन होने पर कौन से लक्षण नजर आते हैं?
हार्ट में सूजन होने बॉडी देती है ये संकेत
थकान महसूस होना-अगर आपको हमेशा थकान महसूस होती है तो इसे नजरअंदाज न करें. क्योंकि ऐसा करना आपको खतरे में डाल सकता है. . क्योंकि यह एक दिल में सूजन होने का एक संकेत हैं. चक्कर आने की समस्या-कुछ लोगों को हमेशा चक्कर आने की दिक्कत होती है जिसे वो नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. क्योंकि यह एक दिल में सूजन होने की वजह से भी हो सकता है.शरीर के अंगों में सूजन आ जाना-अगर आपके शरीर के किसी हिस्से जैसे टांगों, हाथों में हमेशा सूजन रहती है तो फौरान डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह हार्ट में सूजन होने की वजह से भी हो सकता है. इसलिए इसे हल्के में न लें.दि  में सूजन होने पर अपनाएं ये तरीके-1-बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें जो पहले से किसी संक्रमण से परेशान हैं.2- खानपान का ध्यान रखें.3- रोजाना व्यायाम करें.4- सांस संबंधी व्यायाम (breathing exercises) रोजाना करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

कानपुर न्यूज़ : “28 दिन में कैसे होगा 6 महीने का सिलेबस…,” कानपुर की इस विश्वविद्यालय में परीक्षा की डेट आते ही हंगामा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिससे छात्र और…

Bar Association Issues Notice Barring Police Officials' Entry Inside Delhi's Karkardooma Courts
Top StoriesNov 1, 2025

दिल्ली के करकरडूमा कोर्ट में पुलिस अधिकारियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी किया है।

नई दिल्ली: शाहदरा बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें कार्यकार्डूमा जिला अदालतों के परिसर…

Scroll to Top