Sports

वर्ल्ड कप में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रोहित शर्मा, नीदरलैंड के खिलाफ जीत से रचेंगे इतिहास| Hindi News



Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में इतिहास रचने के करीब हैं. भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. टीम इंडिया अगर नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच जीत जाती है तो कप्तान के तौर पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का दबंग प्रदर्शन जारी है. अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है. भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को हराया है. 
वर्ल्ड कप में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर रोहित शर्मारोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम थी. नीदरलैंड के खिलाफ ये मैच भारत के लिए महज औपचारिकता मात्र है. नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया मैच हारे या जीते पॉइंट्स टेबल में रोहित की सेना टॉप पर ही रहेगी. हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. नीदरलैंड के खिलाफ अगर ये मैच भारत जीत लेता है तो रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा 9 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे.
नीदरलैंड के खिलाफ जीत से रचेंगे इतिहास
नीदरलैंड के खिलाफ जीत से रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे और सौरव गांगुली का 2003 वर्ल्ड कप में बनाया गया रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. 2003 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली ने लगातार 8 मैच जीते थे. रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप में अभी तक लगातार 8 मैच जीतकर सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं. रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतते ही सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे और किसी एक वर्ल्ड कप एडिशन में लगातार सबसे ज्यादा 9 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 वर्ल्ड कप एडिशन में लगातार सबसे ज्यादा 11-11 मैच जीते थे.
वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
11 जीत – रिकी पोंटिंग (वर्ल्ड कप 2003 और वर्ल्ड कप 2007)
8 जीत – रोहित शर्मा और सौरव गांगुली (वर्ल्ड कप 2003 और वर्ल्ड कप 2023*)
8 जीत – डेनियल विटोरी (वर्ल्ड कप 2015)
7 जीत- महेंद्र सिंह धोनी (वर्ल्ड कप 2015)
7 जीत – मार्टिन क्रो (वर्ल्ड कप 1992)



Source link

You Missed

1.4 करोड़ लोगों के आधार हो गए बंद, जानें UIDAI ने क्यों और किन पर लिया एक्शन
Uttar PradeshSep 22, 2025

Mahoba News: 6 महीने में 6000 से ज्यादा कॉल, पुलिस पीछे पड़ी तो देने लगा धमकी, सनकी आशिक से तंग आकर रोडवेज लेडी कंडक्टर ने उठाया खौफनाक कदम

Last Updated:September 22, 2025, 07:30 ISTMahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में रोडवेज महिला परिचालक ने एक सनकी…

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

ओपी राजभर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती, मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में…

Scroll to Top