Uttar Pradesh

दिवाली की रात क्यों जलाते हैं घी का एक दीपक? अयोध्या के विद्वान से जानें इसका महत्व



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में दीपावली का पर्व बहुत धूमधाम के साथ माना जाता है. सनातन धर्म को मानने वाले लोग दीपावली के पर्व का इंतजार बेसब्री से करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस त्योहार को मनाने के लिए लोग पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं. जिसमें नए दीपक खरीदना, घर की साफ-सफाई करना, घर में रंगोली बनाना तरह-तरह के पकवान आदि बनाए जाते हैं.

धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन प्रभु राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने दीप माला जलाकर प्रभु राम का स्वागत किया था. दीपावली के दिन दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग दीपावली के दिन घर पर दीपक जलते हैं. अमावस्या तिथि के दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस वजह से दीपक जलाकर अंधेरा दूर किया जाता है. अमावस्या तिथि के दिन एक घी का दीपक तो बाकि तेल का दीपक जलाने की परंपरा भी है.

तेल के दीपक जलाने के फायदेअयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि घर में मिट्टी केदीपक में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाने से शनि और मंगल ग्रह मजबूत होते हैं. इसके साथ ही इन ग्रहों द्वारा आ रही समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. घर में सुख शांति बनी रहती है. इसके साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का वास होता है.

क्यों जलाया जाता है घी का दीपक?दीपावली के दिन घी का दीपक जलाना भी बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन गाय के घी का दीपक जलाने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं . इस दिन घी का दीपक जलाने से व्यक्ति के घर की तरक्की होती है. घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती. यही वजह है कि दीपावली के दिन पूजा के दौरान सबसे पहले माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 21:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 22, 2025

गाजीपुर समाचार : चमगादड़ और सांपों से भरी ऐसी सुरंग, 100 मीटर के बाद कोई आगे नहीं जा पाया, जानें इस किले का राज

गाजीपुर का किला और उसकी रहस्यमयी सुरंग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर को पुराने समय में गाधिपुर कहा…

इतिहास प्रेमियों के लिए खजाना है बरेली का ये कॉलेज! जानिए क्यों है खास?
Uttar PradeshSep 22, 2025

अखबार: अल्मोंड का सही तरीके से सेवन कैसे करें? आयुष डॉक्टर से जानें कब और कितने अल्मोंड खाने चाहिए?

बादाम सेवन का सही तरीका: आयुष चिकित्सक से जानें कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए बादाम का…

Scroll to Top