Sports

न्यूजीलैंड ने खराब की श्रीलंका की हालत, 7 बल्लेबाज लौटे पवेलियन| Hindi News



World Cup 2023: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2023 मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड में बनी हुई है. टीम ने स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. श्रीलंका ने कसुन राजिथा की जगह चमिका करुणारत्ने को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.
न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो की लड़ाईन्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को ‘करो या मरो’ के मुकाबले में उसे हर हालत में लय फिर हासिल करनी होगी. न्यूजीलैंड के आखिरी लीग मैच पर बारिश का भी खतरा है. न्यूजीलैंड के आठ अंक है और उसे पता है कि हार या बारिश से मैच रद्द होने की दशा में वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. इस समय न्यूजीलैंड तालिका में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी आठ अंक हैं. पाकिस्तान का रनरेट प्लस 0.036 है, जबकि अफगानिस्तान का माइनस 0.338 है. इन दोनों के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है, बशर्ते पाकिस्तान आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को या अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका को हरा दे.
सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हालत में जीतना है
ऐसे में न्यूजीलैंड को विशाल अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिसका रनरेट इस समय प्लस 0.398 है. न्यूजीलैंड के लिए हालात बहुत अच्छे नहीं है और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये उसे हर हालत में जीतना है. इंग्लैंड की तरह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़कर बाकी मैचों में नाकाम नहीं रहे लेकिन गेंदबाज जरूरत के समय चल नहीं सके. इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान के फखर जमां के आगे उसके गेंदबाज चल नहीं सके. कठिन हालात में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लय खो दी है. यहां तक कि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के पास भी प्लान बी नहीं था.
किला लड़ाने की कोशिश
बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश की है. अनियमित स्पिनर ग्लेन फिलिप्स पर निर्भरता भी पाकिस्तान के खिलाफ उजागर हो गई. बीच के और आखिरी ओवरों में कीवी गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ इसमें सुधार करना होगा. वर्ल्ड कप 2019 की उपविजेता कीवी टीम के प्रदर्शन पर प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों का असर रहा है. कप्तान केन विलियमसन, जिम्मी नीशाम , मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल सके.
न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैच गंवाए
विलियमसन ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं और अंगूठे की चोट के बावजूद उन्होंने दो अर्धशतक जमाए. उनकी गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड ने लगातार चार मैच गंवाए. रचिन रविंद्र ने काफी रन बनाए हैं और श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें इस लय को कायम रखना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जमाने के बाद डेवोन कोंवे नहीं चल सके. वह 30-40 के स्कोर को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए.



Source link

You Missed

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

पाकिस्तान ही नहीं, अमेठी के इन मंदिरों का शक्तिपीठ से गहरा प्राचीन नाता है, जानें उनकी मान्यता

अमेठी के इन शक्तिपीठों का है प्राचीन इतिहास अमेठी जिले में कई प्राचीन मंदिर हैं जो शक्तिपीठों के…

Max Verstappen Wins F1's Azerbaijan GP After Oscar Piastri Crashes On lap 1
Top StoriesSep 21, 2025

मैक्स वर्स्टापेन ने एक्सोस्टर पियास्ट्री के लैप 1 पर क्रैश होने के बाद एफ1 के अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स को जीता है।

बाकू, अज़रबैजान: मैक्स वर्स्टैपेन ने अपने खिताब जीतने के दौरान दिखाया कि वह फिर से अपने शीर्ष पर…

Scroll to Top