Uttar Pradesh

त्योहार पर सावधान! आप घर बैठे ऐसे कर सकते हैं मिलावट की जांच, जेल की हवा खाएंगे मिलावटखोर



हाइलाइट्समेरठ में पंद्रह सौ किलो सड़ा हुआ मावा जब्त किए जाने से हड़कंप. खाद्य विभाग की छापेमारी में मिलावटखोरों के काले धंधे का खुलासा. कुछ जगहों पर दूध में यूरिया, केमिकल मिलाने की शिकायत पर हुई रेड.मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंद्रह सौ से ज्यादा मिलावटी मावा जब्त किया गया. इसे नष्ट कराने की तैयारी है. ढाई सौ किलोग्राम रसगुल्ला नष्ट कराया गया है, सौ किलो पनीर भी मिलावटी पकड़ी गई है. पांच सौ तीस किलो बत्तीसा, दो सौ चौबीस किलो घी सौ किलो मिल्क पाउडर, तीन सौ साठ किलो सड़ी हुई सोहन पापड़ी, अट्ठाइस लीटर रिफाइंड ऑयल जब्त कर लिया गया. प्रथमदृष्टया सैकड़ों किलो के ये खाद्य पदार्थ आपको गंभीर रूप से बीमार करने के लिए काफी हैं. ऐसे में आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कैसे मिलावट की पहचान करें और मिलावटखोरों को जेल की हवा खिलाएं.

अगर दूध में पानी की मिलावट की जांच करनी है तो इसके लिए दूध की एक बूंद को चिकनी परत पर रखते हैं. अगर दूध धीरे-धीरे सफेद लकीर के साथ आगे बढ़ता है तो यह शुद्ध है. वहीं, अगर बगैर लकीर छोड़े दूध बह जाता है तो उसमें पानी मिला है. कुछ जगह दूध में यूरिया, केमिकल मिलाने की शिकायत रहती है. इसकी जांच के लिए दूध में आयोडीन सॉल्‍यूशन की कुछ बूंद डालिए, अगर दूध नीला होता है तो मिलावट है.

खोया या पनीर की मिलावट देखने के लिए इसे थोड़ा लेकर पानी में उबालना चाहिए. ठंडा होने के बाद आयोडीन साल्‍यूशन की कुछ बूंद डालें. इसमें अगर रंग नीला होता है तो समझिए खोया और पनीर मिलावटी है. घी और मक्‍खन में अगर वनस्‍पति या किसी अन्‍य की मिलावट है तो एक चम्‍मच घी या मक्‍खन लेकर उसमें हाइड्रोक्‍लोरिक एसिड डालें. थोड़ी सी चीनी भी मिलाएं. दोनों को पांच से छह मिनट तक रख दें, अगर नीचे की सतह पर गंदा सा क्रीम कलर आता है तो समझना चाहिए कि घी या मक्‍खन शुद्ध नहीं है.

खास तौर से त्योहार के इस मौसम में क्योंकि दूध से बने हुए खाद्य पदार्थ की डिमांड ज्यादा रहती है, इसलिए आपका सतर्क रहना बहुत जरूरी है. मेरठ में खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी दीपक सिंह ने कहा कि अगर लोगों को किसी भी दुकान पर मिलावट का शक हो रहा है तो इसकी सूचना खाद्य विभाग के अधिकारियों को दें. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार का कहना है कि आपकी सतर्कता ही आपका बचाव है. आप जो भी खाद्य पदार्थ लें. उसकी जांच परख जरूर कर लें.

वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि त्योहार के सीज़न में ओपीडी लगभग दोगुनी हो जाती है. सीनियर फिजिशियन बताते हैं कि खास तौर से दीपावली के बाद पेट लीवर और किडनी के बीमारों की संख्या में इजाफा होता है. शरीर के इन तीन ऑर्गन्स पर मिलावटी खाद्य पदार्थ का सबसे ज्यादा असर पड़ता है. इसलिए सावधान रहिए सतर्क रहिए और मिलावटख़ोरों को जेल की हवा खिलाइए.
.Tags: Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 13:44 IST



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top