Uttar Pradesh

दिल्ली की चटोरी गली छोड़िए, अब नोएडा में लें वही स्‍वाद, एक बार किया ट्राई तो हर दूसरे दिन पहुंच जाएंगे खाने



विजय कुमार/नोएडा. दिल्ली की मशहूर चटोरी वाली गली का स्वाद अब आपको नोएडा में भी मिलेगा. यहां आप स्वादिष्ट चाट, गोलगप्पे और पापड़ी चाट, आलू की टिकी से लेकर सभी चटपटी खाने की चीजों का स्वाद ले सकते हैं. आप दिल्‍ली की चटोरी वाली गली का स्वाद नोएडा के सेक्टर 33 स्थित नोएडा हाट के फूड कोर्ट में ले सकते हैं.

नोएडा हाट के फूड कोर्ट में मौजूद चटोरी वाली गली के स्टाल मालिक जयदीप सिंह ने बताया कि हमारे पास सभी आइटम चटपटे मिलते हैं, इसलिए हमने दुकान का नाम चटोरी वाली गली रखा है. हमारे यहां पर राज कचौरी, दही भल्ले, गोलगप्पे, समोसा, पाव भाजी, मटर कुल्चे, वेज नूडल्स समेत तमाम आइटम मिलते हैं. साथ ही कहा कि हमारी दुकान पर एक बार ग्राहक आता है, तो वह दोबारा किसी और दुकान पर नहीं जाता है. दरअसल ग्राहकों को हमारे यहां के सभी आइटम पसंद आते हैं. हमारे यहां नोएडा और गाजियाबाद सहित दिल्ली से लोग आते हैं.

कम दाम में मिलता है भरपूर स्वादफूड स्टॉल के मालिक जयदीप सिंह ने बताया कि हमारे यहां पर सभी चीजें किफायती रेट पर मिलती हैं.. एक प्लेट गोलगप्पे 30 रुपये, राजकचौरी की प्लेट 60 रुपये, मटर कुल्चे की प्लेट 60 रुपये, वेज न्यूडल्स 45 रुपये, पाव भाजी की प्लेट 70 रुपये की की मिलती है. इसके अलावा आलू टिकी की प्लेट 40 रुपये और समोसा 18 रुपये का मिलता है.
.Tags: Food, Food 18, Noida news, Street FoodFIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 10:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top