Uttar Pradesh

दीपोत्सव के लिए दुल्हन की तरह सजी श्रीराम की अयोध्या, त्रेता जैसा नजारा देख श्रद्धालु निहाल



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सरयू तट पर बसी प्रभु राम की नगरी अयोध्या इन दिनों रंग बिरंगी लाइटों से गुलजार है. 11 नवंबर को अयोध्या में 21 लाख दीपक जलाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा. उसके पहले अयोध्या के चौक-चौराहा, मठ-मंदिर सब जगमग कर रहे हैं, मानो त्रेता युग का नजारा एक बार फिर अयोध्या में देखने को मिल रहा है.

इतना ही नहीं, राम मंदिर में प्रभु राम के विराजमान होने का उत्साह भी दीपोत्सव में नजर आ रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो आगामी 5 वर्षों तक दीपोत्सव स्थल पर भव्य लेजर शो का आयोजन होगा. लेजर शो के जरिए भगवान राम की कथा दिखाई जाएगी. शाम के समय रंग बिरंगी लाइट, वाटर लाइटिंग को देखकर श्रद्धालु भी ओत-प्रोत हो रहे हैं. दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु अपने आप को धन्य मान रहे हैं.

विदेशी कलाकार करेंगे रामलीला का मंचनइस बार दीपोत्सव में विशेष रामलीला का मंचन भी किया जाएगा, जिसमें विदेश के अलग-अलग कलाकार रामलीला में राम कथा पार्क में मंचन करते नजर आएंगे. रंग बिरंगी अयोध्या की स्वर्णिम आभा देखकर हर कोई यह अनुमान लगाता है कि भगवान राम 14 वर्ष वनवास पूर्ण करने के बाद जब अयोध्या आए थे, तब अयोध्यावासी कुछ इसी तरह उनका स्वागत किए होंगे. आज मौजूदा सरकार कलयुग में त्रेता युग को जीवंत करने का भरपूर प्रयास कर रही है. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. देश-विदेश से आने वाले राम भक्त अयोध्या की अनुपम छटा को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं.

रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार हो उठी अयोध्यागोरखपुर से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु शालिनी वर्मा बताती हैं कि प्रभु राम की जन्मभूमि पर आने का सौभाग्य मिला है, बहुत अच्छा लग रहा है. यहां की सजावट देखकर मन खुश हो रहा है. बहुत ही सुंदर नजारा दिख रहा है, दीपोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है. चारों तरफ दुल्हन की तरह अयोध्या सजी नजर आ रही.

सीएम का किया धन्यवादश्रद्धालु नेहा तिवारी बताती हैं कि अयोध्या का नजारा बहुत अच्छा लग रहा है. जब से अयोध्या में दीपोत्सव शुरू हुआ है, ऐसा कोई दीपोत्सव नहीं है जो हमने देखा नहीं. इस बार का दीपोत्सव और भव्य होगा. हमारी अयोध्या आज विश्व के मानचित्र पर लगातार स्थापित हो रही है. हर वर्ष यह दीपोत्सव नया कीर्तिमान रचता जा रहा है. इसके लिए हम लोग मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देना चाहते हैं.
.Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, Local18FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 06:01 IST



Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

200 doctors, staff under investigation as scrutiny tightens at Al Falah University
Top StoriesNov 20, 2025

200 डॉक्टर और कर्मचारी अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच के दायरे में हैं जहां सख्ती बढ़ रही है

चंडीगढ़: अल फालाह विश्वविद्यालय में जांच और बढ़ गई है, जहां लगभग 200 डॉक्टर और कर्मचारी जांच एजेंसियों…

Scroll to Top