Uttar Pradesh

अयोध्या: दीपोत्सव पर सजेगा निर्माणाधीन राम मंदिर, ट्रस्ट ने की प्लानिंग… देखते रह जाएंगे नजारा 



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी में इन दोनों त्रेता युग जैसा नजारा झलक रहा है. अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर जहां 24 लाख दीपों से प्रभु की नगरी जगमग होगी, वही लाखों दीपक से रामलला का दरबार भी रोशन होगा. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे निर्माणाधीन मंदिर को दीपकों, प्रकाश लड़ियों के साथ फूलों से सजाया जाएगा. मंदिर का वह स्थान जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है, वहां विशेष प्रकार के दीपक जलाए जाएंगे. ये ऐसे दीपक होंगे जिसमें तेल नहीं होता. यही नहीं जन्मभूमि पथ और रामपथ को भी लाइट से सजाया जाएगा.

श्रीराम मंदिर भूतल के प्रवेश द्वार समेत लगने वाले 14 दरवाजे बनकर तैयार हो गए हैं और उनकी फिनिशिंग का काम हो रहा है. भूतल के ऊपर दूसरा तल भी तेजी से बन रहा है और अब तक उसके खंबे 14 से 15 फीट तक बनकर तैयार हो गए हैं, यानी दीपोत्सव पर अयोध्या ही नहीं, श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी रोशनी से जगमगा होगा और फूलों की खुशबू बिखरी होगी. दीपोत्सव के मौके पर सुगंधित फूलों से रामलला का दरबार सजाया जाएगा. हालांकि, अस्थाई मंदिर का यह आखिरी दीपोत्सव होगा. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में जब रामलला विराजमान हो जाएंगे तो उसके बाद का दीपोत्सव और भी भव्य होगा.

रामलला का दरबार भी सजेगाश्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा बताते हैं कि दीपोत्सव के मौके पर रामलला का दरबार भी दीप मालाओं से सजाया जाएगा. मंदिर में दीपक निश्चित रूप से जलाया जाएगा, लेकिन कुछ स्थान अभी ऐसे हैं, जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है. वहां विशेष प्रकार का दीपक जलाया जाएगा, जो तेल का दीपक नहीं होगा. ऐसे दीपक होते हैं, जिनसे तेल नहीं टपकता है. इसके अलावा निर्माणाधीन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. परकोटे का हिस्सा और जन्मभूमि पथ यानि दर्शन पथ वहां भी साजसज्जा होगी, जिसे सीएम योगी ने बनवाया है. वहां भी हम साज-सज्जा करेंगे. जहां प्रवेश द्वार हैं, वहां भव्य रूप दर्शनार्थियों के लिए शोभायमान होगा और राम जन्मभूमि पथ भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
.Tags: Ayodhya Deepotsav, Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 23:35 IST



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 10, 2025

चित्रकूट के इस मंदिर में दो भाइयों का प्रेम देख मोम की तरह पिघले पत्थर, जो निर्जीव था वो जी उठा, जानें कैसे

चित्रकूट का भरत मिलाप मंदिर: एक प्रेम की कहानी जो पत्थरों को मोम की तरह पिघला देती है…

Scroll to Top