अंजली शर्मा/कन्नौज. कन्नौज में इत्र नगरी के इत्र का इतिहास लगभग 5 हज़ार साल से ज्यादा पुराना है. ऐसे में कन्नौज क्षेत्र के इत्र व्यापारी अपनी इस अति प्राचीन धरोहर को दिन प्रतिदिन नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में नए-नए प्रयोग करके इत्र व्यापारी एक से बढ़कर एक इत्र बना रहे हैं. इसी कड़ी में इत्र व्यापारी ने एक ऐसा इत्र बनाया है जो एक मशहूर कंपनी के साबुन की खुशबू का एहसास देता रहेगा. यह इत्र पूरा दिन कपड़ों पर बना रहेगा और इसकी सुगंध आपको सारा दिन तरोताजा रखेगी.कई प्रकार के इत्र की खुशबुओं को मिलाकर नए प्रयोग से यह खुशबू बनाई गई है. जिसका नाम इत्र व्यापारी ने डब रखा है. इत्र व्यापारी आलम बताते हैं कि लगातार अलग-अलग प्रयोग से हम लोगों ने यह खुशबू लोगों की डिमांड पर बनाई है. क्योंकि ग्राहकों को हर बार कुछ नया चाहिए होता है इसलिए इस इत्र को हम लोगों ने एक मशहूर कंपनी के साबुन की खुशबू से मिलाकर इजात की है.डव साबुन के फ्लेवर से यह खुशबू बनाई गई है. इसकी महक से सारा दिन व्यक्ति को तरोताजगी मिलती रहती है. करीब 18 घंटे तक इसकी खुशबू बराबर बनी रहती है और हवा के साथ इसकी खुशबू फैलती भी रहती है. इस खुशबू की कीमत की बात की जाए तो ₹10,000 से लेकर ₹12000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से यह खुशबू मिल जाती है. वहीं, ग्राहकों की डिमांड पर इसका नोट और अधिक स्ट्रांग करके भी इत्र व्यापारी द्वारा बनाया जाता है जिसका रेट अलग हो जाता है..FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 18:43 IST
Source link
वेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को रास्ते से उठाया, मांग लिए 30 लाख, फिर हुआ खेल
Last Updated:December 20, 2025, 15:09 ISTउत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल…

