Sports

‘हमें पता था यह विकेट…’, जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा; मैक्सवेल पर दिया चौंकाने वाला बयान| Hindi News



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 91 रन पर गिरने के बाद कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनका लक्ष्य किसी तरह 200 रन तक पहुंचना था, ताकि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले नेट रनरेट बेहतर रहे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल कुछ और ही सोचकर उतरे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे छोर से ‘वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी’ देखी. मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. कमिंस ने मैच के बाद कहा,‘जब मैं क्रीज पर उतरा तो मेरे दिमाग में था कि नेट रनरेट के लिए जैसे तैसे 200 रन बना लेते हैं. मैक्सवेल के 100 होने पर मुझे लगा कि हमें 120 रन ही और बनाने है, लेकिन जीत का ख्याल तो मेरे जेहन में था ही नहीं.’
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासाकमिंस ने कहा,‘मैक्सवेल थोड़ा अलग है. वह हमेशा जीतने के लिए खेलता है. मैं किसी तरह 200 तक पहुंचने की सोच रहा था, तो वह जीत की उधेड़बुन में था.’ ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पर पहुंचने के बाद कमिंस को लगा कि चमत्कार हो सकता है. कमिंस ने कहा,‘स्पिनरों के ओवर होने के बाद जब 40 के करीब रन चाहिए थे तो मुझे लगा कि यहां से मैक्सवेल आउट भी होता है तो हम शायद जीत सकते हैं. आखिरी 20 मिनट में ही मुझे ऐसा लगा.’ मैक्सवेल के दाहिने पैर में मोच आ गई थी और कई बार मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिया. 
मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं
कमिंस ने कहा, ‘मैक्सवेल तेजी से रन बना रहा था. हमें पता था कि यह विकेट आसान होती जाएगी. मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं लगा. यह पूरा वन मैन शो था और उसने जीत आसान कर दी.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि वे अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक ईकाई के रूप में बेस्ट खेल नहीं दिखा सके हैं. उन्होंने कहा ,‘टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं. धीमी शुरुआत के बाद हमने लय पकड़ ली, लेकिन अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं.’



Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top