Sports

‘हमें पता था यह विकेट…’, जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासा; मैक्सवेल पर दिया चौंकाने वाला बयान| Hindi News



World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 91 रन पर गिरने के बाद कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनका लक्ष्य किसी तरह 200 रन तक पहुंचना था, ताकि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले नेट रनरेट बेहतर रहे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल कुछ और ही सोचकर उतरे थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे छोर से ‘वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी’ देखी. मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. कमिंस ने मैच के बाद कहा,‘जब मैं क्रीज पर उतरा तो मेरे दिमाग में था कि नेट रनरेट के लिए जैसे तैसे 200 रन बना लेते हैं. मैक्सवेल के 100 होने पर मुझे लगा कि हमें 120 रन ही और बनाने है, लेकिन जीत का ख्याल तो मेरे जेहन में था ही नहीं.’
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने किया बड़ा खुलासाकमिंस ने कहा,‘मैक्सवेल थोड़ा अलग है. वह हमेशा जीतने के लिए खेलता है. मैं किसी तरह 200 तक पहुंचने की सोच रहा था, तो वह जीत की उधेड़बुन में था.’ ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पर पहुंचने के बाद कमिंस को लगा कि चमत्कार हो सकता है. कमिंस ने कहा,‘स्पिनरों के ओवर होने के बाद जब 40 के करीब रन चाहिए थे तो मुझे लगा कि यहां से मैक्सवेल आउट भी होता है तो हम शायद जीत सकते हैं. आखिरी 20 मिनट में ही मुझे ऐसा लगा.’ मैक्सवेल के दाहिने पैर में मोच आ गई थी और कई बार मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिया. 
मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं
कमिंस ने कहा, ‘मैक्सवेल तेजी से रन बना रहा था. हमें पता था कि यह विकेट आसान होती जाएगी. मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं लगा. यह पूरा वन मैन शो था और उसने जीत आसान कर दी.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि वे अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक ईकाई के रूप में बेस्ट खेल नहीं दिखा सके हैं. उन्होंने कहा ,‘टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं. धीमी शुरुआत के बाद हमने लय पकड़ ली, लेकिन अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं.’



Source link

You Missed

Opposition parties slam Centre over US H-1B visa hike
Top StoriesSep 20, 2025

विपक्षी दलों ने अमेरिकी सेंसरशिप के H-1B वीजा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले की निंदा की है

भारत की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में मुश्किलों के लिए सरकार को आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए। क्या यह…

Uttarakhand reels under unprecedented monsoon deluge,263 dead this year in rain-related disasters
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड में बीते वर्ष की तुलना में इस साल बारिश से जुड़े आपदाओं में 263 लोगों की मौत, राज्य में बाढ़ की स्थिति अनोखी और असाधारण है

उत्तराखंड में बारिश की तीव्र वर्षा ने राज्य को असाधारण मानसून की चुनौती का सामना करने के लिए…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कच्चे पपीता का सेवन करने से ऐसी सेहत मिलेगी कि हर कोई इसका राज पूछेगा, तुरंत अपनी डाइट में शामिल करें – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता – एक ऐसा फल जो न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं। यह…

Scroll to Top