Uttar Pradesh

BHU IIT Girl Case: 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली! फिर सड़कों पर उतरे स्‍टूडेंट्स, पूछा-क्रिमिनल कहां हैं?



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. आईआईटी बीएचयू छेड़खानी मामले में 6 दिन बाद भी वाराणसी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस 15 से अधिक लोगों से पूछताछ और दर्जनों सीसीटीवी खंगालने के बाद भी अपराधी दूर है. घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद नाराज छात्रों का गुस्सा बुधवार (8 नवंबर) को फिर आईआईटी बीएचयू की सड़कों पर दिखा. हजारों स्टूडेंट्स ने हाथों में पोस्टर लेकर डायरेक्टर ऑफिस के बाहर धरना दिया. इस दौरान छात्र-छात्राएं मौन होकर बैठे रहे. इस दौरान क्रिमिनल कहां हैं, का पोस्‍टर खासी चर्चा में रहा.

आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट प्रणव ने बताया कि इतने सेंसिटिव मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. सिर्फ अफसरों की ओर से लगातार जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस मामले में सारे आरोपियों की गिरफ्तारी हो.

तैयार कराया जा रहा है स्कैचलंका थानाध्यक्ष शिवकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और पीड़िता की मदद से आरोपियों की पहचान के लिए स्कैच भी तैयार कराया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

पहले कपड़े उतरवाए और फिर… बता दें कि 1 नवंबर की रात को बीएचयू कैंपस में ही दोस्त संग घूम रही छात्रा का बुलेट सवार तीन बदमाशों ने पहले रोका और फिर उसके दोस्त को अलग किया. इसके बाद मनचलों ने छात्रा के कपड़े उतारे, वीडियो बनाया और छेड़खानी की थी. वह यहीं नहीं रुके बल्कि छात्रा को डराया- धमकाया भी था. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए थे. इस मामले के बाद अगले दिन सुबह पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं, इस मामले पर छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया था.
.Tags: Banaras Hindu University, BHU, BHU Protest, MolestationFIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 15:07 IST



Source link

You Missed

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
Top StoriesSep 20, 2025

असम पुलिस जुबीन की मौत की जांच करेगी, सीएम हिमंता बोले- गहराई में तैरते हुए जुबीन की मौत हो गई थी बिना लाइफ जैकेट के

गुवाहाटी: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग (52) की मौत की जांच करेगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

बहराइच समाचार: बहराइच में आदमखोर का आतंक! दूध पी रहे मासूम को चारपाई से उठा ले गया भेड़िया, इलाके में दहशत

बहराइच में फिर से भेड़िये का आतंक, चार साल के मासूम को उठा ले गया भेड़िया उत्तर प्रदेश…

Scroll to Top