Shubman Gill No.1 ODI Batsman: वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग्स में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को बड़ा गिफ्ट दे दिया है. पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ शुभमन गिल नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज नंबर-1 ODI गेंदबाज बन गए हैं.
ICC ने जारी की ताजा वनडे रैंकिंगइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) की ओर से जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग्स में शुभमन गिल को नंबर-1 बल्लेबाज चुना गया है. बता दें कि 951 दिनों से बाबर आजम पहले पायदान पर बने हुए थे, लेकिन अब इन्हें पीछे छोड़ते हुए गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के 830 अंक हैं जबकि बाबर आजम के 824 अंक हैं.
— ICC (@ICC) November 8, 2023
 गेंदबाजों में सिराज नंबर-1
                गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो
गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

