सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या को प्राचीन काल में अवधपुरी के नाम से भी जाना जाता था. आज इस अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है. वहीं, 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे, तो उससे पहले पूरी अयोध्या त्रेता युग की तरह नजर आएगी. इतना ही नहीं दीपावली से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक भगवान राम की नगरी रंग-बिरंगी लाइटों से गुलजार रहेगी.धार्मिक मान्यता है कि जब लंका पर विजय प्राप्त कर प्रभु राम अयोध्या लौटे थे, तो अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर प्रभु राम का स्वागत किया था. कुछ ऐसा ही नजर इन दोनों अयोध्या की सड़कों, अयोध्या की गालियां और अयोध्या के मठ मंदिरों पर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ 11 नवंबर को 21 लाख दीपों से राम की नगरी जगमग होगी, तो वहीं रंग-बिरंगी लाइट्स अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रही हैं.रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार हो उठी अयोध्याइन दिनों सरयू के तट पर स्थित राम की पैडी भक्तों से गुलजार हो है. अयोध्या की गलियों में लगी हुई रंग-बिरंगी लाइटें देखकर यूं लगता है मानो ईश्वर ने इंद्रधनुष के सातों रंग निकालकर इन टिमटिमाती लाइटों में भर दिया हो. इस सबको देखकर न सिर्फ स्थानीय बल्कि पयर्टक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं..FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 11:57 IST
Source link

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Hyderabad: Jagruthi founder K. Kavitha on Saturday warned that if the Almatti dam height is increased, Telangana would…