Afghanistan Qualify For ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस हार को अफगानिस्तान की टीम बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. 91 रन पर 7 विकेट गिराने के बाद भी अफगानिस्तान मैच हार गया. भले ही अफगानिस्तान को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा , लेकिन टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार एक ICC ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
इस ICC ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई हुई टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर गई है. 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जिसमें अफगानिस्तान खेलता नजर आएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए केवल आठ टीमें ही क्वालिफाई कर सकती हैं. मेजबान देश होने के कारण पाकिस्तान खेलेगा ही. अफगानिस्तान के अलावा, भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, इंग्लैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश अभी भी क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं.
मैक्सवेल ने अकेले दम पर जिताया मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 291 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगा. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स, दर्द, लंगड़ाते और मैदान पर गिरते-पड़ते मैक्सवेल को फैंस और खिलाड़ियों ने तकलीफ में देखा, लेकिन उन्होंने कुछ और ही ठान रखी थी. वन मैन आर्मी की तरह उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नामुमकिन सी लग रही जीत दिला दी और टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में दिखाई अपनी क्लास
मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने गजब क्रिकेट खेला है. उन्होंने सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया और सबको हैरानी में छोड़ दिया. इसके बाद अफगान खिलाड़ियों ने पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराकर लगातार तीन मुकाबले जीते. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है लकिन इसके लिए अगला मैच जीतना होगा और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. टीम के 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.
Indore group to burn 11-headed Surpanakha effigy with faces of accused women on Dussehra
BHOPAL: Come Dussehra and it would not just be the effigies of ten-headed demon king Ravan, which will…