Sports

विराट कोहली को लेकर इस दिग्गज पर फूटा माइकल वॉन का गुस्सा, बताया एकदम ‘बकवास’| Hindi News



World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है, जो भारतीय फैंस को सुई की तरह चुभेगा. मोहम्मद हफीज ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में इतना कुछ कह दिया कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर ही मोहम्मद हफीज को लताड़ लगाते हुए उनके कमेंट को एकदम बकवास बताया है. बता दें कि विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अपने 35वें जन्मदिन पर नाबाद 101 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. इस शतक से उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वह वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं.
विराट कोहली को लेकर इस दिग्गज पर फूटा माइकल वॉन का गुस्सादरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक स्वार्थी क्रिकेटर बता रहे हैं. मोहम्मद हफीज ने इस वीडियो में कहा, ‘साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में आखिरी ओवरों के दौरान विराट कोहली की नजर टीम इंडिया के लिए अधिक से अधिक रन बटोरने की जगह अपने शतक पर थी. विराट कोहली ने अपना शतक पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का जोखिम बिल्कुल भी नहीं लिया.’ मोहम्मद हफीज ने इस दौरान विराट कोहली को स्वार्थी क्रिकेटर बताया है.
(@MichaelVaughan) November 7, 2023

‘एकदम ही बकवास बात’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाए. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर ही मोहम्मद हफीज को जमकर लताड़ लगाई है. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर मोहम्मद हफीज के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. माइकल वॉन ने (X) पर लिखा, ‘कम ऑन मोहम्मद हफीज! टीम इंडिया ने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए आठ टीमों को हराया है, विराट कोहली के खाते में अब 49 वनडे शतक हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी पिछली शतकीय पारी एक ट्रिकी पिच पर आई थी. टीम इंडिया की 200 से ज्यादा रनों से जीती है. ये एकदम ही बकवास बात है.’ बता दें कि भारत ने रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया था.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top